05+ Best PUBG Mobile Tips Tricks
नमस्कर दोस्तो मैं Av Hindi Creator आज आपको बताने जा रहा हूं Top pubg tricks and tips तो बने रहीये हमारे साथ।
इस गेम को स्मार्टफोन में खेलने के दौरान कई सारी बातों को ध्यान में रखना होता है, साथ ही सतर्क रहना होता है तब ही आप इस गेम में विनर हो सकते हैं। आइये कुछ कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानते हैं जिनके मदद से आप PUBG Mobile Game में अंत तक टिक सकते हैं। अगर आप pubg खेलते हैं तो हो सकता हैं बताये गए टिप्स में से आपको कुछ टिप्स ट्रिक्स के बारे में आपको पहले से पता हो लेकिन कुछ ऐसे भी टिप्स है जिनके बारे में शायद आपको न पता हो। आइये जानते हैं pubg गेम के कुछ टिप्स और ट्रिक्स के बारे में।
1. Use Headphone
PUBG Mobile Game खेलने के दौरान आपको हैडफ़ोन का इस्तेमाल करना है, अगर आप हैडफ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने दुश्मनों के गोलियों के आवाज़, उनके चलने के आवाज को क्लियर सुन सकते हैं साथ ही आप आसानी से पता लगा सकते हैं की आवाज दायें तरफ से आ रही है या बायं तरफ से, और फिर आप अपने आप को बचा सकते हैं। साथ ही सही एक्शन ले सकते हैं और अपने दुश्मनों को आसानी से मार सकते हैं इसलिए हो सके तो PUBG Mobile Game खेलने के दौरान हैडफ़ोन का इस्तेमाल करें।
2.Vehicle safety
अगर आप PUBG Mobile Game बहुत खेलते हैं तो आपने देखा होगा की कई बार दुश्मन हमें गाड़ी के मदद से रौंध डालते हैं और गेम में हार जाते हैं, मैं आपको एक आसान सा तरीका बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप बच सकते हैं। जब भी आपको कोई गाडी से रौंधने आये तुरंत आपको लेट जाना है और आप बच जायेंगे।
3.Change the controls
स्मार्टफोन में गेम खेलने के दौरान कण्ट्रोल अपने अनुसार होना बहुत जरुरी है इसलिए आपको PUBG खेलने के दौरान गेम के सेटिंग में जाकर कण्ट्रोल पैनल को अपने अनुसार सेट करे ताकि आप बेहतर परफॉरमेंस दे सकें। pubg में कण्ट्रोल पैनल को आइकॉन को छोटा बड़ा कर सकते हैं, अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन यूजर के दायाँ हाथ ज्यादा काम करता है तो कुछ यूजर के बायाँ, इसलिए आप अपने अनुसार कंट्रोल पैनल को सेट करें।
4.Lock The Door
एक छोटा सा टिप्स जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है वो यह है की जब भी आप किसी घर में अंदर जाते हैं तब आपको अंदर जाने के बाद दरवाज़ा को बंद करना है जिससे होगा यह की जब भी कोई दुश्मन अंदर आएगा वो सोचेगा की अंदर कोई नही है और फिर आप उसके आने के आवज से या फिर दरवाजे के आवाज़ से चौकन्ने हो कर उस दुश्मन को मार सकते हैं।
5.Backpack
PUBG Mobile Game खेलने के दौरान हमने कई सारे सामान मिलते हैं उनमें से कई सारे सामान बहुत ही उपयोगी होते हैं लेकिन कुछ सामान उतने ज्यादा उपयोगी नही होते हैं। कई सारे प्लेयर ये गलती करते हैं की वे ज्यदातर सभी सामान को उठा लेते और आगे बढ़ते हैं आपको यह गलती नही करना है केवल उन्ही सामान को उठाना है जो उपयोगी है। जब भी आप सामान उठाते हैं उस समय कई सामान में पीला कलर का बैकग्राउंड होता है, इसका मतलब यह होता है की यह आपके लिए उपयोगी है इसलिए जब भी कोई सामान उठाये तो पीले बैकग्राउंड वाले सामान को उठायें।
6.Get the right weapons
PUBG खेलने के दौरान हमें कई सारे हथियार मिलते हैं लेकिन इन हथियार का इस्तेमाल सही तरीके से करने पर ही आप सामने वाले दुश्मन को आसानी से मार सकते हैं। आपको पहले हथियार/ बन्दूक इत्यादि के बारे में जानना होगा। दुश्मन के दूर होने पर कौन सा बंदूक और पास होने पर कौन सा बन्दुक का इस्तेमाल करना है इन सबके बारे में आपको पता होना चाहिए तब ही आप दुश्मन को मार सकते हैं।
7.Use eye Icon
Best PUBG Mobile Tips Tricks में अगला टिप्स है eye आइकॉन को उपयोग करना। PUBG Mobile Game में स्क्रीन पर eye आइकॉन दिया होता है जिसके मदद से हम आसानी से अपने चारो ओर देख सकते हैं। इस ऑप्शन का कई सारे यूजर उपयोग नही करते हैं जिसके कारण कई बार दुश्मन पीछे से अटैक करके मार देता हैं इसलिए इस आप्शन का जरुर उपयोग करें ताकि दुश्मनों से बच सकें।
8.Only shoot when you’re in range
इस गेम को खेलने के दौरान आपको शूट करने से पहले ध्यान रखना है की दुश्मन आपके बन्दूक के रेंज में हैं या नही। अगर दुश्मन दूर है तो बेवजह शूट न करें क्योंकि आपके दुश्मनों को आपके बारे में पता चल जायेगा। यह टिप्स गेम के अंत में काफ़ी उपयोगी साबित होगा।
9.Enemies ahead
इस pubg गेम में जीत हासिल करने के लिए गेम के अंत तक सतर्क रहना बहुत ही जरुरी है, और दुश्मनों पर नज़र रखना जरुरी है। pubg गेम में चैट का आप्शन होता है उसी में डिफ़ॉल्ट रूप enemies ahead मैसेज दिया होता है, इस आप्शन के मदद से आप छुपे हुए दुश्मन और कितनी दूर में है, आसानी से पता लगा सकते हैं। जब भी आप अपने आसपास के छुपे हुए दुश्मन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको चैट आप्शन पर क्लिक करके enemies ahead पर क्लिक करें आपको स्क्रीन पर एक आइकॉन दिखाई देगा और कितनी दूरी पर है वो भी दिखाई देगा। इस तरह से आप आसानी से दुश्मन के बारे में जान सकते हैं।
10. Bot fire
pubg में जीतने का व दूसरो को बेवकुफ बनाने का सबसे अच्छा उपाय बोट फायर करना है। इसे और ज्यादा वास्तविक दिखाने के लिऐ आप बोट जैसे कपड़े पहन सकते है, जब आप बोट फायर करेंगे तो कई बार दुसरे खिलाड़ि आपको मारने आयेगे तब आप उन पर अचानक हमला कर उन्हे चौंका सकते है, वैसे तो यह मजेदार होता है पर कई बार सामने वाला भी आपको मार सकता है, इसलिए बोट फायर कवर में रहते हुऐ करना उचित होगा।
10. Bot fire
pubg में जीतने का व दूसरो को बेवकुफ बनाने का सबसे अच्छा उपाय बोट फायर करना है। इसे और ज्यादा वास्तविक दिखाने के लिऐ आप बोट जैसे कपड़े पहन सकते है, जब आप बोट फायर करेंगे तो कई बार दुसरे खिलाड़ि आपको मारने आयेगे तब आप उन पर अचानक हमला कर उन्हे चौंका सकते है, वैसे तो यह मजेदार होता है पर कई बार सामने वाला भी आपको मार सकता है, इसलिए बोट फायर कवर में रहते हुऐ करना उचित होगा।
अगर आप PUBG Mobile Game के शुरुवाती खिलाडी हैं तो बताये गए टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। उम्मीद करते हैं की आपको “Best PUBG Mobile Tips Tricks & Hacks” जरुर पसंद आये होंगें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने pubg player के साथ इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
Very nice article . Awsm tricks keep it up
जवाब देंहटाएंthank you 😌
हटाएंNys..
जवाब देंहटाएंthank you 😌
हटाएंभाई इस पोस्ट पे कितने views आए...?
जवाब देंहटाएंलगभग 600
हटाएं