मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है मै Av Hindi Creator आज आपको बताने जा रहा हूं कुछ आसान तरीके ऑनलाईन पैसे कमाने के वो भी हिंदी में तो बने रहिए हमारे साथ और ओढ़ते रहिए इस पोस्ट को।



आज की तारीख में Internet का बहुत ज्यादा विस्तार हो चूका है, अगर ठीक तरह से देखा जाये तो हम Internet की दुनिया में घिर चुके है, हमारे आस पास अगर हम देखे तो सभी जगह Internet का उपयोग हो रहा है अगर किसी दिन Internet बंद हो जाये तो, हमारे आधे काम रुक जाते है, Internet हमारा आधा काम आसन कर देता है |

और दोस्तों आप भी Internet का उपयोग कर रहे है, लेकिन यह बात कई बार पूछी जाती है की Internet Se Paise Kaise Kamaye, यह तरीके की खासकर Students, Housewife, और उन् लोगो को जरूरत होती है जो यह जानना चाहते है की Online Paise Kaise Kamaye, लेकिन इसका सही जवाब बहुत ही कम लोगो के पास होता है !

Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों मै आज आपको कुछ तरीके सजेस्ट करुगा जिससे आप Paisa Kamane Ke Tarike सीख सकेंगे, म्हणत तो आपको करना ही होगी क्युकी आज कि तारीख में, पैसे कमाना बहुत मुश्किल है लेकिन दोस्तों आप फ़िक्र मत कीजिये मै अपनी इस पोस्ट में आपको Paisa Kamane Ka Sabse Aasan Tarika बताउंगा, तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को |

Blogging Kare (ब्लोगिंग करके)


दोस्तों Blogging का मतलब अगर सही शब्दों में समझ जाए तो यही होता है की अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाना, लेकिन दोस्तों वेबसाइट बनाने में हमें शुरू में पैसा इन्वेस्ट करना होता है, इसलिए हमने आपको Blogging का सुझाव दिया है , क्युकी Internet पर बहुत ऐसी साइट्स है जो आपको फ्री में अपना Blog बनाने देती है, आप अपने विचार अपने Blog पर डाल सकते है अगर आपके विचार लोगो को पसंद आने लग गए तो आपके Blog पर बहुत से लोग आने लगे जाते है और आपका Blog लोकप्रिय होजाता है |
अगर एक बार जो आपका Blog लोकप्रिय होजाता है, तो बहुत सी Company आपके Blog पर अपना प्रचार करने आती है, और अगर आपके Blog पर आप किसी Company का परचार करते हो तो आपको अच्चा पैसा मिल सकता है, और अगर आपके विचार किसी Production Company को पसंद आते है तो वह विचार खरीदने के लिए आप को वह कंपनी अच्चा पैसा दे सकती है, इसी तरह आप पैसे कमा सकेंगे |

Teacher Bankar (ऑनलाइन टीचिंग करके)

अगर आपको लगता है की आप किसी को अच्छी शिक्षा दे सकते है तो आप ऑनलाइन Teacher भी बन सकते है, Internet पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जिन पर Register करके आप Teacher बन सकते है, उसके लिए आपके पास कंप्यूटर में एक Web Camera और Microphone होना चाहिए और लीजिये बन गए आप एक Online Teacher.

Writer Bankar (लेखक बनकर)

अगर आप एक लेखक है तो आप अपनी एक किताब लिख कर भी घर बैठे रोज़गार प्राप्त कर सकते है, बस आपकी टाइपिंग स्पीड तेज़ होना चाहिए, अपने कंप्यूटर में MS Word आप अपनी किताब लिख सकते है, Internet पर सी ईएसआई वेबसाइट है जो आपकी किताबे खरीदेंगे जैसे Amazon’s Kindle और भी बहुत सारी इसी प्रकार कि वेबसाइट है जिनको आप अपनी किताबे बेच सकते हो और अगर आपकी लिखावट में सच मुच वह कलाकारी रही तो हो सकता है आने वाले समय में मै भी आपकी लिखी हुई किताबे पड़ती रहूँ, इसीलिए दोस्तों अपना टैलेंट दिखाइए दुनिया को, और साथ ही Ghar Baithe Paisa Kamaye.

Drawing करके (चित्र बनाकर)


अगर आप एक चित्रकार है तो आपकी जरूरत है उन् वेबसाइट को जो ऑनलाइन चित्र खरीद रही है www.zazzle.com, यकीन मानिए दोस्तों अगर आपकी चित्रकारी किसी वेबसाइट को बहुत ज्यादा पसंद आ गई तो आप सोच भी नहीं सकते है दोस्तों आप बहुत आगे बढ़ सकते है |



Video Production (रोचक विडियो बनाकर)

आज के इस Internet युग में मेरा आपसे यह पूछना बेकार ही होगा की आपने कभी YouTube चलाया है? क्युकी आज की तारीख में हर Internet चलने वाला व्यक्ति YouTube को भली भांति चलाना जानता है, लेकिन दोस्तों मै यह विश्वाश के साथ कह सकती हूँ के आप में से बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्होंने YouTube पर अपनी कोई विडियो डाली होगी |
लेकिन दोस्तों YouTube पर विडियो डालने से भी आप घर बैठे बिजनेस कर सकते है यकीं नहीं हो रहा न दोस्तों, लेकिन यह सत्य है अगर आपके विडियो बहुत लोगो द्वारा देखे जाने लग गए और आपका चैनल बहुत लोगो ने सब्सक्राइब कर लिया है तो आप आपने विडियो में Advertisement दिखाकर Youtube Se Paise Kama सकते है |


Online Musician (ऑनलाइन संगीतकार)

यदि आप संगीतकार है तो आप अपने संगीत ऑनलाइन बेचकर काफी पैसे कमा सकते है, कुछ वेबसाइट जैसे Amazon, Google Play etc. आपको इस तरह का मौका देंगे, अगर एक बार आप फेमस होगये और आपका संगीत सभी को पसंद आने लगा तो आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है दोस्तों, लेकिन अगर आपने यह मौका छोड़ दिया तो दोस्तों पछताने के सिवा कुछ नहीं बचेगा इसलिए खुद को खोजिये की आप क्या है, यकीन मानिए दोस्तों आपकी लाइफ बदल सकती है |


Conclusion

इस पोस्ट में आज हमने आपको बताया की Online Paise Kaise Kamaye, आशा करता हूं  दोस्तों की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल मन में है तो हमें आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है, हम रोज़ इसी तरह की नयी-नयी पोस्ट लाते रहते है ताकि आप हमेशा हर फील्ड में Up-To-Date रहे , अगर आपको हमारी आज कि यह पोस्ट पसंद आई तो कृपया करके इस को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये दोस्तों |

0 टिप्पणियाँ: