गुरुवार, 4 जून 2020

Top Multiplayer games for mobile all time

जी हाँ दोस्तो मैं Av Hindi Creator आज आपको बताने वाला हुँ कुछ ऐसे मोबाईल गेम्स के बारे में जिन्हे आप अपने दोस्तो व अन्य लोगो के साथ खेल सकते है, आज कि इस लिस्ट में हमने उन गेम्स को शामिल किया है जो कि हमेशा से हिट रहे है, इस लिऐ हो सकता है कि आप इन गेम्स के बारे में पहले से जानते हो और उन्हे खेलते भी हो, पर हो सकता है कुछ गेेम्स को आपने कभी न खेला हो, तो चलिऐ शुरूआत करते है हमारी लिस्ट को।


Top Multiplayer Games for mobile All times ( बेस्ट मलटिप्लेयर मोबाईल गेम्स ऑल टाईम)

1.पब्जी मोबाईल (Pubg Mobile)


दोस्तो आपने तो पब्जी मोबाईल का नाम जरूर सुना होगा और इसे खेला भी होगा, इस समय यह गेम सबसे हिट मलटिप्लेयर गेम है जिसे आप अपने दोस्तो के साथ खेल सकते हो, और अगर आप के पास अच्छा डिवाईस है तो आप इस गेम में महारत हासिल करके पैसे भी कमा सकते हो जैसे कि यू ट्यूब पर लाईव करके।
PlayerUnknown's Battlegrounds (प्लेयर अननाउन बेटल ग्राऊड) एक लोकप्रिय मोबाइल गेम हैं। इस गेम के दुनियाभर में 20 मिलियन यानी की करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव प्लेयर्स हैं। शायद यही वजह है कि यह मल्टीप्लेयर फर्स्ट पार्टी शूटिंग गेम इतना लोकप्रिय है। PlayerUnknown's Battlegrounds होने की वजह से इस गेम में यह पता नहीं चलता है कि कब कौन कहां से आप पर अटैक कर दें। अन्य फर्स्ट पार्टी शूटिंग गेम्स की तरह ही इसमें आपनी लाइफ बचाना किलिंग करने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। अगर, आप इस गेम में अंत तक जिंदा रह पाएंगे तो ही आप PlayerUnknown's Battlegrounds के 'चिकन डिनर' का लाभ उठा सकते हैं। PUBG दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम माना जाता है। इस गेम के भारत में भी कई यूजर्स हैं जो इस गेम को ऑनलाइन खेलते हैं।
पब्जी कि बेस्ट टिप्स और ट्रिक के लिऐ इसे भी पढ़े


2.Call of duty Mobile (कॉल ऑफ डयूटी मोबाईल)

Call of Duty काफी समय से एक लोकप्रिय FPS फर्स्ट पार्टी शूटिंग गेम रहा है। इसे दुनिया भर के गेमिंग लवर्स काफी पसंद करते हैं। वहीं, पिछले साल लॉन्च हए PUBG Mobile ने भी FPS फर्स्ट पार्टी शूटिंग गेम के तौर पर दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है। Call of Duty को हाल ही में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया गया है जिसका नाम Call of Duty Mobile रखा गया है। इस ऑनलाइन मल्टी प्लेयर गेम का सीधा मुकाबला PUBG Mobile से है।
इसे आप Google Play Store और iOS App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका साइज 1.1GB है। यह हैवी गेम है। इसे आप अपने फेसबुक अकाउंट से भी लॉग-इन कर सकते हैं। फेसबुक से लॉग-इन करना यूजर्स के लिए अच्छा इसलिए है क्योंकि इससे गेम डाटा का बैकअप रहता है। आपको बता दें कि यह गेम लोकप्रिय PC गेम Call of Duty: Blackout मोड जैसा ही है। इस गेम को एक साथ 100 प्लेयर्स भी खेल सकते हैं। जो भी प्लेयर आखिरी तक बचता है वही गेम का विजेता बनता है।
इस गेम को खेलने के तीन मोज है। पहला सोलो यानी सिंगल, दूसरा डुओ यानी दो प्लेयर्स और तीसरा टीम यानी 4 प्लेयर्स। इसके अलावा गेम में डेथमैच मोड, सर्च एंड डिस्ट्रॉय और फ्री फॉर ऑल मोड भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इस गेम का बेटल ग्राउण्ड  मोड उतना अच्छा नही है जितना कि इसका टीम डेथ मेच बहुत बहेतर है।

3.मोबाईल लेजेंड बेन्ग बेन्ग (Mobile Legend bang bang)

यह गेम हमारी इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आता है, और यह भी एक बहतरीन मलटिप्लेयर ऑनलाइन गेम है जिसे आप अपने दोस्तो व अन्य लोगो के साथ खेल सकते है, यह गेम बहुत ऐडेक्टिव है, इस गेम को समझने मैं आपको कुछ वक्त जरूर लगेगा पर इसके बाद आपसे यह गेम खेले बिना नही रहा जायेगा, इसमें एक टिम में 5 लोग होते है व दुशमन टिम में भी पाँच लोग होते है, उसमें सभी 10 खिलाडीयो को अपने अपने हिरो चुनने होते है हर हिरो का काम, शक्ति व पावर अलग होता है इसमे असेशियन, मार्कसमें, मेग, टैंक व सपोर्ट केटेगरी में कई हिरो होते है जिन्हे आप अपनी पसंद से अनलॉक कर सकते है।
इस गेम के प्ले स्टोर पर सौ मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है, इस गेम में आपको हैकर देखने को नही मिलेगे। अगर अपको एडेक्टीव गेम खेलना पसंद है तो एक बार इस गेम को जरूर ट्राई करे।

4.लूडो़ किंग (Ludo King)

Ludo King Game अब दुनिया का पोपुलर गेम बन चूका है। बच्चे, बूढ़े, नौजवान हर कोई इस गेम को खेलना पसंद करता है। लुडो खेलना तो लगभग सभी को आता है, हम इस गेम को ऑफलाइन व ऑनलाइन खेल सकते है, टाईमपास करने के लिऐ यह एक बहेतरीन गेम है।
लूडो किंग एक क्रॉस प्लेटफॉर्म मल्टीप्लेयर गेम (cross platform multiplayer game) है जो एक ही समय में डेस्कटॉप, एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज मोबाइल प्लेटफॉर्म सपर खेला जा सकता है।
यह बहुत ही लोकप्रिय क्लासिक बोर्ड पर आधारित गेम है जो Free Android Games में टॉप पर है। इसे आमतौर पर दोस्तों और परिवार के बीच खेला जाता है।
लूडो किंग, भारतीय स्टूडियो गैमेटियन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम एप्लीकेशन है, जिसका मालिकाना हक विकाश जायसवाल के पास है।

5. 8 बॉल पुल (8 ball pool)

8 Ball Pool, Android के लिए एक पूल गेम है जोकि आपको दुनिया भर से खिलाड़ियों के साथ इंटरनेट के द्वारा बारी बारी से खेलने की सुविधा देता है, और आप यह भी पता लगा सकते हैं कि बेहतरीन कौन है। ... खेल जीतने के साथ आपको सिक्के भी मिलते हैं।
8 Ball Pool का गेमप्ले किसी भी अन्य पूल गेम के समान है। आपकी उंगली से क्यू पर निशाना लगाते हैं, गेंद को जिस तरफ चाहे मारने के लिए उसे आगे की तरफ स्वाइप करते हैं। यहाँ से आप पूरा दम लगा कर, आपके विरोधी को हराने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए आपको फर्स्ट-पॉकेट से सेट किये हुए नियम का अनुसरण करना है - लकीदार या सख्त गेंद को मारना है।

खेल जीतने के साथ आपको सिक्के भी मिलते हैं। आप अपने क्यू का विभिन्न दर्जे में अद्यतन करने के लिए इन सिक्कों को खेल के बाहर उपयोग कर सकते हैं। शुरुआत में, क्यू केवल लकड़ी का होता है, लेकिन जल्द ही आप अपने मैच-अप में वास्तविक शैली लाने के लिए नई चीजें जोड़ सकते हैं।

8 Ball Pool ठोस गेमप्ले के साथ एक पूल गेम, जिसमे आप आपके Facebook दोस्तों के साथ या यादृच्छिक विरोधियों के साथ इंटरनेट पर खेल सकते हैं। खेल में उत्कृष्ट, अच्छी तरह से निर्मित ग्राफिक्स भी हैं।

6. क्लैश रॉयल ( Clash Royal)

क्लैश रोयाले एक रियल-टाइम मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें रॉयल, आपके पसंदीदा क्लैश किरदार और बहुत कुछ है। क्लेश सैनिकों की टुकड़ी की विशेषता के दर्जनों कार्डों को इकट्ठा करें और अपग्रेड करें, मंत्र और बचाव जिसे आप जानते हैं और प्यार करते हैं, साथ ही साथ रॉयल: प्रिंसेस, नाइट्स, बेबी ड्रैगन्स और बहुत कुछ। अपने विरोधियों को हराने और अखाड़े में ट्राफियां, मुकुट और महिमा जीतने के लिए अपने टॉवर से दुश्मन राजा और राजकुमारियों को दस्तक दें।
अगर आपने कभी क्लेश ऑफ क्लेन खेला है तो आप इस गेम के बारे में भी जानते होगे, आप इस गेम को सोलो व ड्यूओ में खेल सकते है, यह गेम भी ऐडेक्टिव है।

तो दोस्तो हमारी आज कि यह लिस्ट यही समाप्त होती है, भविष्य में आने वाले और भी मोबाईल गेम्स के बारे में यहाँ बता दिया जायेगा व समय समय पर यह लिस्ट अपडेट होती रहेगी, आपका यहाँ आने के लिऐ धन्यावद।