रविवार, 28 अक्टूबर 2018

Secure Password कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तो, एक बार फिर स्वागत है आपका Av Hindi Creator में, आज मैं आपको बताने वाला हूं की कैसे आप एक मजबूत पासवर्ड बना सकते है ओर  साथ ही पासवर्डस के बारे में कुछ रोचक बातें भी, तो पढ़ते रहिए मेरे इस पोस्ट को अंत तक, चलिए अब शुरू करते है बिना समय को नष्ट किए हुए।


तो चलिए शुरू करते है :-




Secure Password कैसे बनाये ? Secure Password बनाने के टॉप 8 टिप्स


आज इंटरनेट का जमाना है। और हर व्यक्ति के पास 1-2 सोशल मीडिया अकाउंट जरूर होंगे। सोशल मीडिया के अकाउंट के अतिरिक्त आजकल हर काम ऑनलाइन होने लगा है। इसलिए हर व्यक्ति का कोई न कोई ऑनलाइन अकाउंट जरूर होता है। एक तरफ जहां ऑनलाइन सुविधाओं से लोगों को आसानी हुई है। दूसरी तरफ है हैक होने का भी डर भी बढ़ चुका है। यदि आपके अकाउंट का लॉगइन Strong Password नहीं होगा तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है। और आपके अकाउंट की डिटेल के साथ ही साथ आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप एक Strong Password बना सकते हैं। जिसे हैक करना इतना आसान नहीं होगा।

Strong Password बनाने के फायदे –

हर व्यक्ति चाहता है, कि उसका अकाउंट सदैव सुरक्षित रहे। और उसके निजी जानकारी के बारे में किसी को कुछ पता ना चले। हर व्यक्ति अपनी जानकारी सुरक्षित रखना चाहता है। इसलिए Strong Password बनाना बहुत जरुरी है। जिसे कोई व्यक्ति आसानी से हैक न कर सके।
बहुत से लोग कही पर कोई अकाउंट बनाते हैं। तो अपनी बर्थडे डेट, अपना मोबाइल या सिंपल नंबर या अपना नाम जैसे Password चुनते हैं। लेकिन यह Password पता करना बहुत ही आसान होता है। और इसीलिए कभी कभार अकाउंट हैक हो जाता है। जिससे सामाजिक और आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है।

Strong Password कैसे बनाएं –

स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारियों का ध्यान रखना जरूरी है। जिनका इस्तेमाल करके आप एक बहुत ही सिक्योर पासवर्ड तैयार कर सकते हैं। जिसे हैक करना बहुत ही मुश्किल होगा। आप यहां नीचे बताये गए टिप्स का उपयोग करके Strong Password बना सकते हैं।

वेबसाइट के हिसाब से चुने Password –

आजकल ऑनलाइन इतने ज्यादा अकाउंट बनाने पड़ते हैं कि हम पासवर्ड की याद रख नहीं पाते हैं। हर काम के लिए एक डिफरेंट पासवर्ड बनाना और फिर उसे याद करना काफी मुश्किल काम हो जाता है। इसलिए सबसे पहले जरुरी काम यह है। कि आपको किसी पासवर्ड को वेबसाइट के अनुसार चुनना चाहिए। यदि कोई ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको काम चलतु पासवर्ड की जरूरत है। और वहां से आपको कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला है। तो आप कोई भी पासवर्ड चुन सकते हैं। जो आपको याद करने में आसानी रहे।

स्पेशल सिंबल का यूज़ करें –

कोई भी पासवर्ड बनाते समय आप कीबोर्ड में दिए हुए स्पेशल सिंबल का यूज़ जरूर करें। क्योंकि सिंबल से आपका पासवर्ड काफी सिक्योर बन जाता है।

अपर लेटर और स्माल लेटेस्ट यूज़ करें –

कोई भी पासवर्ड बनाते समय आपको अपने पासवर्ड में कम से कम दो अपर लेटर के और स्मॉल लेटर के शब्दों का चुनाव करना चाहिए। जिससे पासवर्ड आपका काफी स्ट्रांग हो जाता है।

कम से कम 13 शब्द चुने –

Strong Password बनाने के लिए आप को कम से कम 13 लेटर का चुनाव करना चाहिए। बड़ा Password काफी स्ट्रांग हो जाता है।

सीरियल अल्फाबेट या नंबर का यूज़ न करें –

बनाते समय आप कभी भी भूल कर भी सीरियल अल्फाबेट यह नंबर का चुनाव ना करें। जैसे 1234 डब्ल्यू एक्स वाई जेड इस तरह सीरियल अल्फाबेट या नंबर यूज़ करने से लोगों को कैसे हैक करना आसान हो जाता है।

स्पेलिंग मिस्टेक करें –

यदि आप पासवर्ड बनाने में किसी स्थान का नाम या किसी नाम का उपयोग करने जा रहे हैं। तो आपको इसकी स्पेलिंग मिस्टेक करके यूज़ चाहिए। जिससे आपको या लाभ होगा कि कोई व्यक्ति इसे आसानी से गेस नहीं कर पाएगा।

वेबसाइट के अनुसार पासवर्ड चुनें –

यदि आपको बहुत से पासवर्ड याद करने में काफी दिक्कत होती है। तो आप साइट के अनुसार पासवर्ड का चुनाव कर सकते हैं। जैसे मान लीजिए आप का @skHa/162$ पासवर्ड है तो आप Facebook के लिए F@skHa/162$ इस्तेमाल कर सकते हैं। और Google के लिए G@skHa/162$ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे आप F और G अपने अनुसार आगे पीछे या कहि पर भी लगा सकते है।

Password जनरेटर टूल का यूज़ करे –

यदि आपको स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट नहीं कर पा रहे हैं। तो आप इंटरनेट पर मौजूद बहुत से टूल में से किसी टूल का उपयोग करके Strong Password जनरेट कर सकते हैं। आप Google में सर्च करके स्ट्रांग पासवर्ड जनरेटर वेबसाइट पर जाकर उस टाइम पासवर्ड बना सकते है।
तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आई होगी और आपके लिएे उपयोगी रहेगी, आपको आगे भी ऐसी उपयोगी व रोचक पोस्ट देखने को मिलेगी सिर्फ http://avhindiblogger.blogspot.com पर।धन्यवाद।।

0 टिप्पणियाँ: