शनिवार, 10 नवंबर 2018

गूगल ऐड़सेन्स Google AdSense

नमस्कार दोस्तो मै Av Hindi Creator आज आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप Google AdSense को अपने ब्लोग पर Approve करा सकते हो और पैसे कमा सकते हो, तो दोस्तो पढते रहिये इस पोस्ट को अंत तक।

google adsense approval, how to approve google adsense
google adsense approval


गुगल एेड़सेन्स क्या है ( What is Google Adsense)

Google Adsense क्या है कैसे काम करता है अगर आप इन्टरनेट के दुनिया में नए है तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर आया होगा. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है जिससे आपको अच्छे से समझ आ जाए. जो लोग इन्टरनेट पर काफी समय से काम कर रहे है उनके लिए Google Adsense कोई नई चीज नहीं है लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते है लेकिन जो लोग इन्टरनेट पर नई वेबसाइट बनाते है या फिर Youtube पर कोई नया चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो उनके लिए इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है क्योंकि अगर आप एक Blog या Youtube चैनल बना भी लेते है तो वो सभी इसके बिना अधूरे है और शायद ही ऐसा कोई आदमी होगा जो अपनी वेबसाइट से या Youtube से पैसे कमाना नहीं चाहता होगा तो अगर आप इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस नेटवर्क के बारे में भी जान लेना चाहिए क्योंकि इन्टरनेट से पैसे कमाने में ये नेटवर्क आपकी काफी मदद करेगा।

जैसा की इसके नाम से ही जाहिर है कि ये एक Google का ही प्रोडक्ट है जो विज्ञापन देने वाले (एडवरटाइजर) और विज्ञापन को पब्लिश करने वाले (पब्लिशर) के बीच काम करता है. Google ने साल 2003 में इसे अप्लाइड सेमांटिक्स कंपनी से खरीदकर इसकी शुरुआत की थी तब से ही ये नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा विज्ञापन उपलब्ध कराने वाला नेटवर्क के रूप में उभरा है. जब आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको उस वेबसाइट में गूगल के द्वारा प्रदर्शित किये जाने वाले विज्ञापन दिखेंगे. जब आप इन विज्ञापन पर क्लिक करते है तो इसको गूगल एडसेन्स इससे पैसे मिलते है इसका कुछ हिस्सा गूगल अपने पास रखता है जबकि कुछ हिस्सा वेबसाइट के मालिक को देता है।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह किसी वेबसाइट में विज्ञापन लगाने के पैसे नहीं लेता है. आप फ्री में इससे अपनी वेबसाइट में विज्ञापन लगवा सकते हैं. हालाकि कुछ शर्तो के पालन होने पर गूगल आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन लागता है जैसे वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री जैसे इमेज, वीडियो और किसी प्रकार की जानकारी किसी से कॉपी नहीं होना चाहिए. साफ़ शब्दों में कहा जाए तो Google Adsense एक ऐसा नेटवर्क है जो किसी वेबसाइट या Youtube चैनल में विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने का मौका देता है।

Google Adsense कैसे काम करता है


Google Adsense क्या है अब आप इसके बारे में जान गए है तो ये भी जानना चाहेंगे कि ये Google Adsense कैसे काम करता है तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि ये विज्ञापन देने वाले (एडवरटाइजर) और विज्ञापन पब्लिश करने वाले (पब्लिशर) के बीच काम करता है. विज्ञापन देने वाले वो लोग या कंपनियां होती हैं जो अपनी किसी चीज का विज्ञापन करवाना चाहती है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आप अपनी ही वेबसाइट का प्रचार प्रसार करवाना चाहते है ताकि आप की वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और आपकी वेबसाइट पर विजिट करे. इसके लिए आप गूगल को आपकी वेबसाइट का प्रचार प्रसार करने के लिए पैसे देते हैं इसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट के विज्ञापन को विज्ञापन पब्लिश करने वाली (पब्लिशर) वेबसाइट पर लगाता है।
जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट के विज्ञापन को देखकर उस पर क्लिक करता है तो इससे आपको नए विजिटर मिलेंगे और जो आपने गूगल को पैसे दिए है वो विज्ञापन पब्लिश करने वाली वेबसाइट और गूगल दोनों बाँट लेते है. इस तरह कुछ रुपयों के बदले आपकी वेबसाइट का प्रचार प्रसार हो जाता है और इससे गूगल और विज्ञापन पब्लिश करने वाले (पब्लिशर) वेबसाइट को पैसे मिल जाते हैं. विज्ञापन में वेबसाइट के प्रचार के अलावा कई चीजे होती है जो विज्ञापन देखकर आप खुद समझ सकते हैं।
आपको इसके नियम और शर्त भी जान लेना चाहिए. गूगल के इस नेटवर्क से विज्ञापन लगवाने के लिए आपकी वेबसाइट पर ओरिजिनल कन्टेन्ट या सामग्री होना चाहिए. जब आप इसके लिए अप्लाई करते है उनकी टीम आपकी वेबसाइट की जांच करती है इसमें करीब एक हफ्ते तक का समय लग जाता है जब उनको लगता है कि आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन लगाये जा सकते है तो वह आपके अकाउंट को अप्रूव कर देते है जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगा सकते है. अब आप ये जान गए है कि Google Adsense क्या है Google Adsense कैसे काम करता है. एक बार फिर आपको बताते है कि ये एक ऐसा नेटवर्क है जो विज्ञापन करवाने वाले (एडवरटाइजर) और विज्ञापन पब्लिश (पब्लिशर) करने वाले की बीच काम करता है. ये नेटवर्क इतना पोपुलर है कि लगभग सभी वेबसाइट में आपको इसके विज्ञापन देखने मिल जायेंगे।

अपने ब्लोग पर Google AdSense कैसे Approve कराये? 
तो दोस्तो अब आपने जान हि लिया होगा कि Google AdSense क्या है और यह कैसे काम करता है, तो अब हम लोग जानते है कि कैसे आप लोग इसे अपने ब्लोग पर Approve करा सकते हो।
मै इसे Points के माध्यम से बता रहा हूँ ताकी आपको समझने मे आसानी रहे और मेेने भी बस इन्ही Points का उपयोग किया और अपने Blog पर AdSense Approve करा लिया, और बताये जाने वाले Points सबसे Latest है।

(1). जब आप ब्लोगिंग कि शुरूआत करते हो तो सबसे पहले अपने ब्लोग कि भाषा का ध्यान रखे, आप उस ही भाषा मे ब्लोग लिखे जिसमे आप लोगो को अच्छे से समझा सके व अपनी बातो को आसानी से लोगो के सामने रख सके।
(2). आप पैसे कमाने कि जल्दी में कभी भी बस 20-25 पोस्ट लिख कर AdSense के लिऐ  apply न करे, आपके ब्लोग मे कम से कम 60-65 पोस्ट होना अनिवार्य है जब आपके ब्लोग मे कम से कम 60 पोस्ट हो तब ही आप AdSense के लिऐ apply करे, अगर आप के ब्लोग मे  60 से कम पोस्ट है और आप AdSense के लिऐ Apply करते हो तो वो Disapproved हो जायगा।
(3). अगर आप बिना कोई Domain खरीदे Free मे मेरी तरह अपने Blogspot मे Google का Ads लगाना चाहते हो तो फिर आपका ब्लोग कम से कम 6 months पुराना होना चाहिये तब ही आप लोग अपने ब्लोग पर मेरी तरह Ads लगा सकोगे और अगर आपके पास कोई अच्छा Domain है (जैसे कि Yourwebsite.com या Yourwebsite.in) तो फिर आपको 6 months तक रूकने कि जरूरत नही पडेगी।
(4).सब से जरूरी बात यह है कि आपकि ब्लोग मे जितनी भी पोस्ट है वह कम से कम 500 words कि तो होनी ही चाहीऐ, इससे Google AdSense आपको जल्दी ही Approval दे देगा, आप अपनी पोस्ट के Words को Count करने के लिऐ नीचे दी गयी Website पर जा सकते है इसके लिऐ आपको अपनी पोस्ट को Copy करना होगा और दी गयी Website पर जा कर पेस्ट करना होगा।
(5). अगर आप बिना किसी अनचाहि परेशानी के अपने ब्लोग मे Google के Ads लगाना चाहते है तो कभी भी किसी और की पोस्ट Copy ना करे और ना ही कोई भी Copyrighted फोटो का उपयोग अपनी पोस्ट मे करे, अगर आप किसी दुसरे व्यक्ती की copy करते है तो आपका AdSense कभी भी Approve नही होगा।
(6). आपके ब्लोग मे High Quality और Unique पोस्ट होनी चाहीये, आप नये-नये व Tranding Topic पर पोस्ट लिखे और पोस्ट regular लिखे।
(7). आपके ब्लोग मे अश्लील, गैरकानूनी, मादक व नशीले पदार्थो के सेवन, हथियार, आंतकवाद आदी जैसी चीजो पर पोस्ट नही होनी चाहीये, अगर आप ऐसा करते है तो आपको Google AdSense कभी भी Approval नही देगा।
(8).आपका ब्लोग एक दम साफ होना चाहीऐ, आपको अपने ब्लोग मे एकदम Simple Them का उपयोग करना चाहीऐ साथ मे वह Them ऐसी हो जिससे आपके ब्लोग मे Professional Look आये साथ ही वह Them मोबाइल Friendly भी होनी चाहीऐ, आप ऐसी Thems  को Google पर सर्च करके Free मे Download कर सकते हो व Youtube पर जा कर और जानकारी पा सकते हो।

अगर आप लोग ऊपर बताये गऐ Points का उपयोग करते हो तो आपका AdSense 100℅ Approve हो जायेगा!!
तो दोस्तो आज के लिऐ बस इतना ही अगर आपके मन मे कोई प्रशन है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो मुझे Comment कर के जरूर बताये।
धन्यवाद!!

0 टिप्पणियाँ: