रविवार, 3 फ़रवरी 2019

वैलेंटाइन डे क्या है ? What is Valentine Day?

नमस्कार दोस्तो मै Av Hindi Creator आज आपके लिऐ लाया हूँ बेहद रोचक पोस्ट जो कि खास कर प्रेमि व प्रेमिकाओ के लिऐ बेहद रोचक होगी, आज हम बात करने वाले है वैलेंटाइन डे Valentine Day के बारे मे और साथ ही जानेगे इस कि कुछ नयी बाते, तो चलिऐ शुरू करते है।


1.वैलेंटाइन डे कि कहानी | Story of Valentine Day
Valentine Say, Valentine's Day, Love, Love Day, True Love, Av Hindi Creator
Valentine Day

Valentine’s Day Story In Hindi 
valentine किसी day का नाम नहीं है, यह नाम है एक Priest (पादरी ) का जो कि Roam में रहता था, उस वक्त Roam पर Claudius का शासन था जिसकी इच्छा थी कि वह एक शक्तिशाली emperor बने जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी army बनानी थी लेकिन उसने देखा कि Roam के वो लोग जिनकी family है जिनके wives and children है वो army join नहीं करना चाहते तब उस Emperor ने एक rule बनाया जिसके अनुसार उसने future में होने वाली marriages पर ban लगवा दिया यह बात किसी को ठीक नहीं लगी पर उस Emperor के सामने कोई कुछ नहीं कह पाया, यह बात Valentine को भी ठीक नहीं लगी. एक दिन एक couple आया जिसने marriage करने की इच्छा ज़ाहिर की, तब Valentine ने उनकी marriage चुपचाप एक room में करवाई, लेकिन उस Emperor को पता चल गया और उसने Valentine को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई. जब Valentine जेल में बंद था तब सभी लोग उससे मिलने आते थे उसे roses और gifts देते थे, वह सभी बताना चाहते थे कि वह सभी love में believe करते है पर उस emperor ने मौत की सजा दे दी और वह दिन था 14 February 269 A.D. . मरने से पहले Valentine ने एक letter लिखा जो कि प्यार करने वालो के नाम था Valentine ख़ुशी ख़ुशी कुर्बान हुआ है और प्यार को जिन्दा रखने की गुहार करता है इसलिए उस दिन से आज तक 14Feb Valentine की याद में Valentine’s Day के नाम से celebrate किया जाता है।

2.वैलेंटाइन डे कि सुची | List of Valentine Day

दोस्तो मै यहा वैलेंटाइन डे कि सुची दे रहा हूँ और साथ ही मे यह भी कि इसे कैसे मनाते है:-

th February:


Rose Day, Valentine Day, Love, Av Hindi Creator
Rose Day
इसे रोज डे कहते है और इस दिन लोग जिसे वह दिल से प्यार करते है उसे लाल रंग का गुलाब का फूल देते है, अकसर प्रेमि या प्रेमिका लाल रंग के फूल का उपयोग अपने प्यार का इजहार करने के लिऐ करते है, बहोत लोग अपने माता-पिता, भाई-बहन या दोस्तो को भी नीले, पीले, हरे आदी रंगो के फूल भेट करते है।

8 th February:
Propose, Propose Day, Valentine Day, Love, Av Hindi Creator
propose Day
इसे प्रोपोस डे कहते है जिसमे जो भी जिसे दिल से love करता है उसे propose करता है जिसके अंदाज अलग अलग होते है जिसे वो खुद plan करते है .

9th February:
Chocolate Day, Valentine Day, Love, Av Hindi Creator
Chocolate Day
इसे चॉकलेट डे कहते है,इस दिन सभी अपने love को chocolate देते है इस तरह सभी मिठास बांटते है .

10th February:
Teddy Day, Valentine Day, Love, Av Hindi Creator
Teddy Day
इसे टेडी बेयर डे कहते है इस दिन lovers एक दुसरे को gifts देते है जिसमे वो सभी अपने best one के लिए उनके favorite gifts लाते है .

11th February :
Promise Day, Promise, Valentine Day, Love, Av Hindi Creator
Promise Day
इसे प्रॉमिस डे कहते है इस दिन सभी अपने love को साथ निभाने का वादा करते है सारी कसमे वादे याद कर उसे पूरा करने का promise करते है.

12th February :
Kiss Day, Kiss, Love, Valentine Day, Av Hindi Creator
Kiss Day
इसे किस डे कहते है इस दिन सभी एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है हर लम्हे को याद गार बनाते है पिछली बाते याद कर हर तरह से एक दुसरे के हो जाते है .

13th February:
Hug Day, Love, Valentine Day, Av Hindi Creator
Hug Day
इसे हग डे कहते है इस दिन couples एक साथ रह कर अपनी feelings share करते है एक दुसरे को warmly hug देकर सदा एक दुसरे का साथ देने का अहसास जताते है जो कि उन्हें हर कठिन वक्त में भी बांधे रखेगा .

14th February:
Valentine Day, Final Day, Love, Love Day, Happy, Av Hindi Creator
Final Day/Valentine Day
यह final day है जिसे वैलेंटाइन डे कहते है, इस दिन सभी lovers एक दुसरे के साथ पूरा दिन बिताते है celebrate करते है ।

3.वेैलेंटाइन डे कि शायरी
दोस्तो मै यहा वैलेंटाइन डे के लिऐ आपके लिऐ कुछ नयी शायरी लेकर आया हूँ जिसे कि आप अपने प्रेमि या प्रेमिका को सुनाकर या लिखकर दे सकते है और अपने वैलेंटाइन डे को और खास बना सकते है। 
                   दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
Happy Valentine Day
*****
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
Happy Valentine Day
*****
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day

*****
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Happy Valentine Day

*****
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
Happy Valentine Day
*****
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
Happy Valentine Day
****
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
Happy Valentine Day
*****
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है।
Happy Valentine Day
*****
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं।
Happy Valentine Day
*****
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
Happy Valentine Day
*****
अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे,
हम दिन में भी सोये रहते हैं।
Happy Valentine Day
*****

0 टिप्पणियाँ: