मंगलवार, 1 मई 2018

लम्बाई कैसे बढाये [lmbai kyse bdhaye]

लम्बाई कैसे बढाये [lmbai kyse bdhaye]
लम्बाई कैसे बढाये [lmbai kyse bdhaye]

Image result for measurement tool

all, dark और handsome ये words हमें तब सुनने में आते है जब हम युवा पीड़ी की बात करते है.यह सपना हर नवयुवक का होता है.वर्तमान समय में हर इन्सान इस बात के लिए तनाव में है की वह कैसे लोगो के सामने खुद को बेहतर साबित कर सके और अच्छा नजर आये. इन्ही में से एक है Height का अच्छा होना. कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी हाइट अच्छी होती है लेकिन बहुत सारे लोग इस कोशिश में लगे रहते है कि आखिर किस तरह वो अपनी हाइट को कुछ इंच बढा सके|

इस पोस्ट का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप इसे आर्टिकल को पूरा पढोगे. आधा आर्टिकल पढ़कर आप अपनी हाइट नहीं बढ़ा सकते. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढने का प्रयास करे.

दोस्तों ! अच्छी Height के फायदे तो आप जानते ही है किसी की भी Height अगर अच्छी हो तो वह उसके Persanalty में चार चाँद लगा देती है.अच्छी हाइट आपके शरीर की कई कमजोरियों को भी छुपा देती है.एक उदाहरण देखते है.


माना किसी आदमी की लम्बाई कम है और वह थोडा कमजोर भी है तो वह बहुत ही छोटा लगता है वही अगर उसकी लम्बाई थोड़ी बड़ी है और वह थोडा कमजोर भी है तो उसको ज्यादा effect नहीं पड़ेगा.
वही अगर आपका वजन ज्यादा है और हाइट कम है तो आप काफी मोटे दिखोगे और वही अगर आप लम्बे हो और आपका वजन भी ज्यादा है तो आप ज्यादा मोटे नही दिखते और आपकी Persanalty बहुत ही फिट दिखती है.
वैसे भी आज पुलिस हो,सेना हो या Defence में हर जगह ऊँचे कद वालो को हमेशा पहले प्राथमिकता मिलती है.
वही अगर कोई व्यक्ति मौडलिंग और एक्टिंग में जाना चाहे तो वहा तो लम्बाई बहुत ही आवश्यक पहलु बन जाता है.आपने फिल्मो में खुद देखा होगा की एक्टर और एक्ट्रेस की लम्बाई अधिकतर लम्बी ही होती है क्योंकि अच्छी हाइट से ही आपकी Persanalty बहुत Atterective लगती है.

कई बार क्या होता है जिनकी लम्बाई बहुत कम होती है उनके दोस्त और लोग मजाक बनाते है.जिस कारण उनमे हीन-भावना प्रवेश करने लग जाती है की मेरे दोस्तों की हाइट मुझसे लम्बी है और मेरी बहुत ही कम.
मैं जब अपने स्कूल टाइम में था तो मैंने भी कई बार उन लडको देखा था जिनकी लम्बाई कम थी उनको लम्बे हाइट वाले लड़के कही पर भी मजाक बना देते थे और उन पर अपना रौब झाड़ते थे और वे लडके कुछ भी नहीं कर पाते थे,इससे नतीजा ये हुआ की वे ज्यादातर अकेले ही रहते थे और हमेशा टेंशन में लगते थे.यह सब उनके अन्दर आई हीन-भावना का ही नतीजा था.
लम्बाई से सम्बंधित अफवाहे:-
कहा जाता है की ज्यादातर किसी की भी height उसकी Family के genetic आनुवंशिकता के अनुसार बढती है कि अगर आपके Family में सब लम्बे है तो आप भी लम्बे होवोगे या आपके Family में सब छोटे कद के है तो आप भी छोटे कद वाले ही रहोगे.परंतु ऐसा नहीं है की अगर किसी बच्चे के Perents या उसकी फ़ैमिली के सभी सदस्य कम लम्बे है तो बच्चे की Lambai भी कम होगी.आप अच्छे पौषण से अच्छी हाइट पा सकते है.
हमारा [Groth] विकास कैसे होता है:-
हम सब यह जानते है की हमारी हाइट एक निश्चित Age तक ही बढती है और उसके बाद यह प्रक्रिया रूक जाती है.फीमेल की हाइट 18 साल और मेल की हाइट 23 Years तक बढती है.
इसका कारण होता है की जब तक आपके शरीर मे growth plates बंद नही होती तब तक आपकी height बढने की पूरी संभावना होती है लेकिन एक बार जब यह growth plates बंद हो जाती है तो व्यक्ति की height बढना भी रूक जाती है.
इसलिए जब तक यह growth plates खुली रहती है व्यक्ति को अपनी पूरी कोशिश करके अपनी height जितनी संभव हो बड़ा लेनी चाहिए.हमारे शरीर में लंबाई बढ़ाने का सबसे बड़ा योगदान होता है HGH( Human Growth Hormone) का. HGH Pitruteri Gland से निकलता है जिससे हमारी हाईट बढ़ती है.
सही Protin और Nutrition न मिलने के कारण हमारे शरीर का विकास होना बंद या कम हो जाता है पर अगर आप अपने शरीर का सही ढंग से विकास करना चाहते हैं तो अपने खाने-पीने पर विशेष ध्‍यान रखना शुरु कर दें.
जब भी हम हाइट की बात करते है तो यह एक ऐसा Major Point होता है जो हमारे Control से बाहर होता है और कोई ऐसी चीज भी नहीं है जिससे किसी व्यक्ति की Lambai को एकदम से बढाया जाये.
लेकिन हम कई ऐसी चीजो को कर सकते है जिससे आप अपनी लम्बाई को अपनी Natural height से अधिक बढ़ा सकते है यह तब ही Possible है जब हम HGH यानि Human Growth Hormone को अपने शरीर में बढ़ाये.
अपनी लम्बाई कैसे बढाये / How to increase height tips in hindi:-
भरपूर पानी पियें:-
पानी पीना हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.हमें हर रोज कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए.यह हमारे शरीर से गन्दी चीजो को बाहर निकलने में हेल्प करता है.जिस कारण हमारे शरीर में नए रक्त का प्रवाह सही ढंग से होता है जिससे यह हमारे शरीर के Growth को बढाता है.
पूरी नींद ले:-
भरपूर नींद हमारे हेल्थ के लिए तो जरुरी है ही साथ में यह हमारे ग्रोथ के लिए भी बहुत फायदेमंद है.अगर हमें अपनी Unchai को बढ़ाना है तो हमें कम से कम 8 से 10 घंटे की नींद लेना बहुत ही आवश्यक है.
होता क्या है जब हम आराम करते है तो उस समय हमारे शरीर की मांसपेशियां तेजी से कार्य करती है इसलिए नींद जरुरी है.इसके अलावा हमें हमेशा सही तरीके से सोना चाहिए और हमेशा सीधे लेट के नीद ले.इस तरीके से सोने से ग्रोथ हारमोन अच्छी तरह अपना कार्य करता है.
नशे से दूर रहे:-
कई लोग अपनी Teenage में ही कई प्रकार के नशे करने लग जाते है.जिसमे शराब व ड्रग्स और कई प्रकार के Narcotics शामिल है.नशा हमारे ग्रोथ को बढ़ने से रोक देता है और उसे बढ़ने भी नहीं देता है और इससे हमारी हाइट बढ़ने में बाधा उत्पन्न हो जाती है.हमें अपने इस यंग ऐज में शराब को छूना भी नहीं चाहिए क्योंकि इसी age में हमारी बॉडी अच्छी growth करती है
तनाव Strech को करे काबू:-
हम सब जानते है की तनाव कई बीमारियों की जड़ है और तनाव से हमारे विकास में भी बहुत Nagative Effect पड़ता है.जब हम तनाव में होते है तो हमारे शरीर के अंग अपना काम करना Slow कर देते है.
हमारा दिमाग तब उस तनाव में उलझा हुआ होता है तो हमारे अंगो को वह कोई आदेश तब नहीं दे पाता.इससे हमारी लम्बाई नहीं बढ़ पाती और Height का बढ़ना रूक जाता है.इसलिए टेंशन को करे अपने लाइफ से बाय-बाय.
सूरज की रोशनी ले:-
सूरज की रोशनी विटामिन डी का एक बहुत अच्छा स्रोत है.विटामिन डी हमें हाइट बढाने में काफी ज्यादा सहयोग करता है क्योंकि सूरज की रोशनी से हमारी हड्डिया मजबूत होती है.सूरज की रोशनी लेने से वह हमारे शरीर में विटामिन डी की खपत को पूरा कर देता है.
सुबह और शाम के समय सूर्य का प्रकाश लेना हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इस समय हमारे आस-पास Ultraviolet Radiation बहुत ही कम मात्रा में रहता है.
अपना वजन कम करे:-
अगर आपका Weight बहुत ज्यादा है तो अपना वजन कम करने की कोशिश करे. इससे आपकी हाइट तेजी से बढ़ेगी.खुद को चुस्त-दुरस्त शरीर वाला रखे.अगर आपका शरीर फिट होगा तो आपके Body की Celes अच्छी तरह से अपना कार्य करेंगे जो आपकी हाइट को बढ़ाने में बहुत Help करेगा. फिट बॉडी से वैसे भी आपकी height हमेशा ज्यादा ही दिखती है.
दवाइयों का Use न करे:-
कई लोग जल्दबाजी में अपनी हाइट को बढ़ाने के चक्कर में ऐसी कई दवाईयाँ का Use कर लेते है जो आपकी हाइट को बढ़ाने का दावा करती है.इन दवाइयों को लेने के बाद आपको कई Side-effect हो सकते है और आपकी growth को प्रभावित कर सकते है इसलिए ऐसी दवाइयों के सेवन करने से बचे.हाइट कभी भी हो Natural तरीके से ही बढानी चाहिए.
रो-प्रतिरोधक क्षमता Immunity System:-
अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम ठीक है तो आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा.शरीर को स्वस्थ और रोगों से मुक्त बनाने के लिए अच्छी प्रतिरोधक शक्ति का होना बहुत आवश्यक है क्योंकि यह Immunity System ही हमें बाहरी परिवेश के वायरस और बैक्टेरिया से बचाने में मदद करता है.
इसलिए अपनी रोक-प्रतिरोधक क्षमता को ठीक रखे.अगर यह ठीक होगा तो हमारा ग्रोथ भी तेजी से होगा.रोक-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन डी ले.
Exercises करे हाइट बढ़ाये:-
Exercise करने के फायदे तो आपने सुने ही होंगे. Exercises हमारे शरीर को एक अच्छा शेप देती है और साथ में हमें फिट बनाये रखती है पर Exercise करके आप अपनी लम्बाई भी बढ़ा सकते है.वैसे तो growth plates बंद होने के बाद हमारी हाइट नहीं बढती है लेकिन यदि आप swimming, biking,योगा तथा अन्य exercise करते  है तो आपकी growth plates बंद नहीं होंगी तथा आपकी हाइट बढती रहेगी.इसलिए हमारे लिए Exercise बहुत ही Nessesary हो जाता है.
जम्प रोप Jump Rope:-
यह खेल आपने स्कूल या बचपन में जरुर खेला होगा यह सिर्फ school activity के लिए ही नहीं है बल्कि यह आपकी हाइट को भी बढ़ा सकता है.इस खेल में रस्सी को अपने गोल राउंड में घुमाना होता है और रस्सी को अपने बॉडी के ऊपर से उछालकर अपने पेरो के नीचे से निकालते है. इस प्रक्रिया को 3 से 4 बार रोज करे और हर राउंड एक मिनिट तक करे
इसके अलावा भी आप कई उछलने वाली activity कर सकते है जिसमे बालीबाल खेलना और ऊपर को कुछ उछलकर कर पकड़ना आदि.
शरीर को खींचने (stretching) वाली exercises करे-:
आप ऐसी exercise कर सकते है जिसमे आपका शरीर खीचता है जिससे आपके शरीर में Celes पर Effect पड़ता है और हारमोंस तेजी से कार्य करते है.आप ये exercise कर सकते है-

*Basic leg stretches
*Super stretch and touching toes
*Cobra stretching
*Hanging exercise

Basic leg stretches-:
इस exercises में आप लेटकर अपने दोनों पेरों को सीधे फैला ले और उसके बाद पैरो की उँगलियों को अपने हाथो से छूने की कोशिश करे और 15 सेकंड तक उसी अवस्था में रुके रहे और फिर वही दोबारा करे|

Super stretch and touching toes-:
 इस exercises में आप सीधे खड़े रहकर अपने पेरों के तले को अपने हाथो से छुए और यह प्रक्रिया 2 मिनिट तक करते रहे|

Cobra stretching-:
 इस exercise में आपका शरीर कोबरा की तरह हो जाता है.आप यह exercises कर सकते है इसमें आप एकदम पेट के बल सीधे लेट जाये और अपने कमर से उपर के भाग को दोनों हाथो को नीचे से खड़े रखकर उपर को उठाये|

 Hanging exercise (hanging from the bars)-:
 Regular Exercising और योग की प्रैक्टिस आपके बॉडी को तनाव मुक्त रखता है और यह न सिर्फ हमारे Overall Body Growth ही नहीं करता बल्कि हमारी हाइट को भी बढ़ाने में हेल्प करता है|

सही खानपान और पौषण:-


दूध तथा डेरी प्रोडक्ट और पौष्टिक भोजन हमारे विकास में एक अहम रोल निभाता है.

एक बैलेंस डाइट में calcium, phosphorus, iodine और magnesium का होना बहुत ही जरुरी होता है जिससे आपकी height बढने मे कोई रुकावट ना आये.कोशिश करे की junk food से दूर रहे.
उचित मात्रा में प्रोटीन,carbohydrates, अमीनो एसिड और कैल्शियम हमारे healthy growth और विकास के लिए बेहद जरुरी है.हमें यह प्रोडक्ट अपने Daily के भोजन में उपयोग करना चाहिए.
आपकी कम हाइट को बढ़ाने के लिए हम यहाँ कुछ पोषक तत्‍व (Nutrition) के बारे में बता रहे है जिन्हें आपको अपने डाइट में शामिल करना है.यह आपकी हाइट को बढ़ाने में Very useful है
प्रोटीन protein ले:-
प्रोटीन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है बल्कि यह हमारी हाइट को भी बढ़ाते है. Protin हमारे Body की पुरानी Celes को Change कर उन्हें दोबारा से नया बना देते है. हमें protin के लिए दूध, मीट, दालें, चिकन, मूंगफली, मछली, बीन्स और बादाम का सेवन करना चाहिए. इन प्रोडक्ट में Amino Acids होता है जो हमारे ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण है.
कैल्शियम calcium ले-:
कैल्शियम हमारी Bones (हड्डियों) को मजबूत करता है और अगर हड्डिया मजबूत होंगी तो हमारे शरीर का विकास भी अच्छा होगा.हमें कैल्शियम दूध,दही और अन्डो में मिलता है.इसलिए कैल्शियम की भरपाई के लिए इन चीजो को अपनाये.

विटामिन डी Vitamin D ले-:
विटामिन डी हमारे हाइट को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मददगार होता है.विटामिन डी के लिए सोयाबीन,अंडा,मछली,बादाम और दाल का सेवन करना चाहिए.यह हमारे Bones को मजबूत करता है.

मिनरल Minaral ले-:
मिनरल हमारे Bones के नए Celes के लिए Important होते है और हमारे शरीर में blood circulation अच्छी तरह से करते है.हमें मिनरल कददू, पालक, गोभी, दाल, अंगूर और केले से मिलता है.इसलिए मिनरल के लिए इन पदार्थो का जरुर सेवन करे.
 इसके अलावा भी आलू,सेब,हरी बीन्स,गाजर,आडू,चुकदंर,हरी सब्जियां और टमाटर का सेवन भी हमारी लम्बाई को बढ़ाने में मददगार साबित होता है.

 अब आपको क्या करना है-:
आपने इस पोस्ट में हाइट (kad) को बढ़ाने के Tips तो जरुर पढ़ लिए होंगे.अब आपको पूरे दृढनिश्चय के साथ इन टिप्स को अपनी लाइफ में फॉलो करना है.तब ही आप अपनी height को increse कर सकते है.ये टिप्स सारे Natural methods पर बेस्ड है इसलिए ये तब ही काम करेंगे जब आप इनको अपने जीवन में अपनाओगे.





पेट दर्द के उपचार

पेट दर्द के उपचार
पेट दर्द के उपचार

नमस्कार दोस्तो, मै Amit Vaishnav आज आपके 
लिए लेकर आया हूँ एक स्वास्थ्य से सम्बंधित पोस्ट।
जिसमे आज हम जानेंगे पेट दर्द के उपचार तो समय को नष्ट न करते हुऐ शुरू करते है।

Image result for stomach pain image

पेट में दर्द होना एक आम समस्या है ,जिससे लगभग सभी व्यक्तियों को जीवन में बार बार सामना करना पड़ता है | इनके कई अलग अलग काऱण हो सकते है । पेट दर्द के मुख्य कारण कब्ज का होना, ज्यादा गैस बनना, अपच, विषाक्त भोजन सेवन करना आदि सकता हैं।यहाँ पर हम कुछ आसान से उपाय बता रहे है जिसको करके आप पेट दर्द में आराम प्राप्त कर सकते है ।

पेट दर्द के सामान्य कारण:-

1.अमाशय में ज्यादा अम्ल बनना, पेट में बैक्टीरिया का फैलाव होना, कीड़े होना, जिगर का बढ़ जाना आदि इन कारणों से सामान्यतः: पेट में दर्द होता हैं

2.नाभि में दर्द होने का कारण – आंतों में कीड़ें लगने की वजह से
3.नाभि के ऊपर का दर्द – गैस बनने की वजह से
4.ऊपरी हिस्से व दाई तरफ – यह दर्द जिगर में तकलीफ होने के वजह से होता है
5.नाभि में दाई तरफ – यह किडनी में दर्द होने के वजह से होता है

  • संक्षिप्त में – यह भी होते हैं कारण
  1. गन्दा पानी पीना, कई दिनों की रखी बोतल का पानी
  2. ज्यादा कोल्ड ड्रिंक्स पिने से भी पेट के ऊपरी हिस्से आदि कई भी दर्द बन जाता हैं
  3. भोजन को ठीक से न पचाने से भी यह शिकायत होती हैं
  4. भोजन करने के तुरंत बाद ज्यादा पानी पिने से भी दर्द होता है
  5. कच्ची रोटी व सब्जी खाने से भी पेट में गंभीर रोग हो जाता है
  6. किसी भी तरह के कच्चे भोजन का सेवन करना
  7. पूरी तरह से पेट साफ़ नहीं होने की वजह से
  8. भोजन करते समय बार-बार पानी पिने से भी पेट के बीच मे दर्द बनता है
  9. कब्ज, अजीर्ण, अपचन, बदहजमी आदि रोग के वजह से भी पेट दर्द होता है
  10. पेट की अंतड़ियो (आंतो) के कमजोर होने से भी पेट में दर्द होता हैं
  11. पेट में गैस बनने के वजह से भी ज्यादातर लोगों को दर्द होता है
  12. शरीर में पानी की कमी के कारण भी कई लोगों को दर्द बनता है
  13. ठंडा दूध पिने से भी पेट में दर्द जैसी शिकायत होने लगती हैं
  14. ठीक तरह से मल निष्कासन नहीं करना (समय पर लेटरिंग नहीं जाना)
  15. पाचन तंत्र की कमजोरी व गड़बड़ी
  16. पेट में सूजन, छोटी बड़ी आंतों की सूजन
  17. पेट में पथरी की शिकायत होने से भी दर्द होता है

> पेट दर्द के प्रकार :-
 यह दर्द करीबन आठ प्रकार का होता हैं जो की निम्न हैं 

1.वातोदर – पेट में गैस के वजह से होता हैं
2.जलोदर – पेट में अत्यधिक पानी भरने की वजह से
3.पित्तोदर– पित्त के वजह होता है
4.कफ़ोदर – कफ के वजह से होता है
5.सन्निपतोदर – यह भी सन्निपात के वजह से होता है
6.प्लीहोदर – प्लीहा से होता है
7.कब्ज – यह कब्ज, अपचन, मलावरोध से होता है
8.घाव – पेट में घाव से होने वाला दर्द



लक्षण:-

वैसे पेट दर्द का एक ही लक्षण हैं और वह हैं पेट के किसी भी हिस्से में दर्द का एहसास होना. बस यह दर्द ही पेट दर्द का लक्षण हैं. यहां निचे हम इसके लक्षण व उनसे होने वाले नुकसान व शारीरिक परिवर्तन के बारे में बता रहे हैं.
  • पेट का फूलना जिसे हिंदी भाषा में अफारा रोग भी कहते हैं. इसमें रोगी का पेट फुला-फुला सा रहता हैं, पेट में भारीपन का एहसास भी होता हैं.
  • भूख की कमी – पेट दर्द के वजह से भूख को काफी क्षति पहुंचती हैं, जिससे रोगी की भूख कम हो जाती हैं
  • पेट ऐसा दर्द हैं जो हमारे रोए-रोए खड़े कर देता हैं, लम्बे समय से हो रहे पेट दर्द से शरीर बहुत कमजोर और पतला हो जाता हैं जिससे रोगी को चक्कर भी आने लगते हैं.
  • खट्टी डकार – हर एक खट्टी डकार यह सुचना देती हैं की आपके पेट में कुछ गड़बड़ हैं. और पेट दर्द में तो यह और भी बढ़कर आने लगती हैं.
  • गैस की शिकायत – पेट दर्द के वजह से गैस बनना शुरू होती हैं, और अगर रोगी को खराब भोजन के वजह से पेट में दर्द हो रहा है तो उसकी गैस से बधबू भी बहुत बुरी आती हैं. इसमें रोगी को गैस की शिकायत और बढ़ जाती हैं.
  • पेट में रुक-रुक कर दर्द व पेट में हलचल व हल्का सा दर्द होना भी पेट दर्द का लक्षण हैं. यह दर्द पेट के ऊपरी हिस्से, पेट के निचले हिस्से, पेट के दाई तरफ, पेट के बाई तरफ व पेट के बिच में कई भी हो सकता हैं. और हर तरह के दर्द के इलाज के लिए विभिन्न तरीके होते हैं.
  • पेट दर्द के कारण रोगी भोजन को ठीक से पचा नहीं पाता हैं इसी वजह से कई बार रोगी उलटी भी करने लगता हैं. और शरीर क भोजन न मिलने से रोगी का शरीर बहुत दुबला होने लगता हैं.
पेट दर्द के उपचार:-

1.पेट दर्द मे हींग बहुत ही लाभकारी है। 5 ग्राम हींग थोडे पानी में पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे नाभी पर और उसके आस पास लगायें फिर क़ुछ देर लेटे रहें। इससे पेट की गैस निकल जायेगी और दर्द में राहत मिलेगी ।

2.जीरा पेट दर्द मे बहुत हि लाभदायक है । जीरा को तवे पर भून ले । 2-3 ग्राम की मात्रा गरम पानी के साथ दिन मे 3-4 बार लें या वैसे ही चबाकर खाये शीघ्र लाभ प्राप्त होता है|

3.10 ग्राम तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ व दर्द जल्दी ही ठीक होता है।

4.त्रिफला का 100 ग्राम चूर्ण में 75 ग्राम चीनी मिलालें इस चुर्ण का 5 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 -3 बार पानी के साथ सेवन करें। इससे पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती हैं। 

5.सूखा अदरक को मुहं मे चूसने से पेट दर्द में तुरन्त राहत मिलती है।

6.पेट दर्द में पानी में थोडा सा मीठा सोडा डालकर पीने से फ़ायदा होता है।

7.बिना दूध की चाय पीने से भी पेट दर्द में आराम मेहसूस होता हैं।

8.अजवाईन तवे पर भून लें। इसको काला नमक के साथ मिलाकर 2-3 ग्राम गरम पानी के साथ दिन में 3 बार लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है। 

10.एक चम्मच अदरक के रस में 2 चम्मच नींबू का रस और थोडी सी चीनी मिलाकर दिन मे 3 बार लेने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है।

11.किसी भी पेट दर्द में केला खाना लाभकारी होता है। केला एक पोषक आहार होता है। केले का सेवन से पेट दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।

12.नींबू के रस में काला नमक, जीरा, अजवायन चूर्ण मिलाकर दिन में तीन चार बार लेने से पेट दर्द से आराम मिलता है। 

13.हरा धनिया का रस एक चम्मच शुद्ध घी मे मिलाकर लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है। 

14.अनार पेट दर्द मे बहुत लाभदायक माना गया है। अनार के बीज थोडी मात्रा में नमक और काली मिर्च के साथ दिन में दो तीन बार लें। 

15.मूली की चटनी, अचार, सब्जी या मूली पर नमक, काली मिर्च डालकर खाने से पेट के सभी रोग दूर होते है।  
16.सौंठ का 1 चम्मच चूर्ण और सेंधा नमक को एक गिलास पानी में गर्म करके पीने से पेट दर्द खत्म हो जाता है। 

17.इसबगोल को दूध के साथ रात को सोते वक्त लेते रहने से पेट के दर्द में आराम मिलता है । 

18.प्याज को आग में गर्म करके रस निकाल लें और इस रस में नमक मिलाकर पीएं। इससे भी पेट का दर्द ठीक हो जाता है। 

19.दो चम्मच ग्राम सौंफ़ रात भर एक गिलास पानी में गलाएं इसे सुबह खाली पेट छानकर पीयें पेंट दर्द मे आराम मिलता है ।

20.चौलाई की सब्जी बनाकर खाने से पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती है।

21.अमृतधारा 4 बून्द बताशे में डालकर खाने से पेट दर्द से तुरंत राहत मिलती हैं.  इसे आप घर पर भी बना सकते हैं – (अजवाइन सात, कपूर और पिपरमेन्ट सभी को 25-25 ग्राम, छोटी इलाइची का तेल, दालचीनी का तेल, लौंग का तेल इन सभी को 10-10 ग्राम लें, या सभी दवाई साफ़ स्वच्छ शीशी में डालकर 10-15 मिनट तक अच्छे से हिलाये. यह सभी वस्तुए मिलकर ‘अमृतधारा’ बन जाएंगी. यह पेट दर्द के चूर्ण का रूप ले लेंगी. खांसी, जुकाम, बदहजमी, पेट दर्द, दर्द, हैजा, दांत दर्द, बिच्छू दंश आदि इन सभी रोगों में रामबाण इलाज के भांति काम करेगी|

22.इमली के ऊपर की सुखी छाल जला लें. यह भस्म 3 ग्राम की मात्रा में गर्म पानी के साथ खाने से पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती हैं, दर्द दूर होता हैं.

23. ग्वारपाठे के एक पत्ते को छानकर उसका गुदा निकालकर तथा चीनी मिलाकर रोगी को खिला दें. इस आसान से प्रयोग से (अगर पेट दर्द नाभि के आस पास या उससे निचे की तरह हो तो) 5 मिनट में पेट दर्द ख़त्म हो जाता हैं.

मुँह, होठ और गालो के छालों के कारण व उपचार

मुँह, होठ और गालो के छालों के कारण व उपचार

नमस्कार दोस्तो, मै Amit Vaishnav आज आपके 
लिए लेकर आया हूँ एक स्वास्थ्य से सम्बंधित पोस्ट।
जिसमे आज हम जानेंगे कि मुँह, गालो और होठो में छाले होने के कारण ओर उपचार, तो समय को नष्ट न करते हुऐ शुरू करते है।



मुँह के छाले:-
मुँह के छाले (muh ke chale) किसी भी भाग पर हो सकते है जैसे – जीभ पर ,होठ पर या फिर गालो पर कभी कभी तो गले के ऊपरी छोर पर भी हो जाते है। अगर आप को मुँह के छाले कभी कभार होते है तो गंभीर बात नही इसके अनेक कारण हो सकते है, परंतु अगर आपको छाले बहुत होते है और बड़े बड़े होते है तो आप समझ लीजिये की आपके पेट में गड़बड़ी है क्योकि मुँह के छाले (muh ke chaale) का कारण मुखयतः पेट की गर्मी (बदमहजी) से ही होता है। गर्मियों में छाले होना बहुत देखा जाता है क्योकि इस समय मानव के शरीर में पानी की कमी होती है और पेट साफ नही रहता। कभी कभी तो मुँह के छाले की परेशानी इतनी बढ़ जाती है की खाना खाने ,बोलने,पानी पीने में भी दिक्कत आती है और समय पर इसका उपचार नही किया जाय तो छालो से खून भी निकलता है और यह फैलते ही जाते है।


● मुँह के छाले होने के कारण (muh ke chaale hone ka karan):-

  1. बोलते , खाना खाते समय या किसी और कारण से झटके से गालो, होठो का दाँतो से कट जाना।
  2. शरीर में विटामिन B की कमी हो जाने पर।
  3. मुँह में लार का ज्यादा बनना या फिर मुँह की अच्छी तरह से सफाई न हो पाना।
  4. ब्रश करते समय मसूड़े के हिस्से का  कट जाना।
  5. जूठा खाना या पानी पी ले ने से जिसको इसकी समस्या हो।
  6. पेट की पाचन क्रिया का ठीक न होना।
  7. ज्यादा तेल और मसालेदार भोजन का सेवन कर लेने से।
  8. ज्यादा मीठा खाने से।
  9. शरीर में बदलाव (हार्मोन्स परिवर्तन के कारण)।

● मुँह के छाले का लक्षण -(muh ke chaalo ka lakshan):-

1). मुँह के किसी हिस्से का लाल होना और हल्का दर्द का अनुभव। इसके साथ ही साथ दर्द वाली जगह पर मवाद जैसा पीला पन दिखना ।
2) गले के छाले होने पर खाने पीने पर दर्द का तेज अनुभव।
3)गले या गाल पर सूजन ।
4) बुखार का होना।
5) खट्टा व् नमकीन खाना खाने पर जलन का होना।

● मुँह के छालो का घरेलु,देशी,आयुर्वेदिक इलाज – (muh ke chale ka gharelu ilaj):-

  • पानी का कुल्ला
अगर आप को मुँह के किसी भी भाग में छाले हो गए है तो सबसे पहले उसे फैलने से रोकिये ऐसा करने के लिए बार बार मुँह में साफ पानी ले और थूके जिससे मुँह साफ हो। इसके अलावा आप पानी में हल्का फिटकिरी मिला कर भी कुला करे।
  • नारियल पानी का सेवन
 नारियल का पानी या नारियल के सेवन करने से पेट की गर्मी और अन्य समस्या दूर होती है। जिससे मुँह के छालो (muh ke chaale) से राहत मिलता है अर्थात ऐसी समस्या नही होती है इसके अलावा आप नारियल के तेल को भी गर्म कर छाले पर हल्का लगा सकते है।
  • निम्बू पानी
निम्बू जिसका मुह के छाले (muh ke chaale) होने पर सेवन करना जलन का अनुभव कराता है| परंतु यह आयुर्वेदिक दवा माना जाता है| जिससे कीटाणु मरते है और राहत मिलता है। निम्बू के रस को पानी में मिला कर कुल्ला करे और पिए जिससे पेट संबंधी समस्या भी दूर होती है। खास कर के गर्मी में यह उपाय करने पर दो दिन में आपको आराम मिल ही जायेगा।
  • शहद और इलायची
मुह के छाले को दूर करने के लिए शहद में इलायची को पीसकर मिला कर पेस्ट बना लीजिए और छाले वाली जगह पर लगाए जिससे आराम मिलता है और मुह की बदबू भी दूर होती है।
  •  ब्रश का इस्तेमाल न करे –
अगर आपके मसूड़े या गालो पर छाले है तो दाँतो को साफ करने के लिए 2 दिन ब्रश का इस्तेमाल न करे हाथो से मंजन करे क्योकि ब्रश करने से छाले के कटाव का डर होता है और अगर छाले में कटाव होता है तो दर्द तो होगा ही और यह जल्दी ठीक भी नही होंगे। बहुत से लोग दुसरो के ब्रश भी गलती से इस्तेमाल कर लेते है ऐसे लोग ध्यान दे की दुसरो के ब्रश इस्तेमाल से भी छाले हो जाते है |
  • मीठा पान –
पान जिसमे कत्था ,गरी ,ब्रास,पिपर मिंट,इलायची ,जेल आदि डालकर बनाया जाता है| मीठा पान या सादा पान के नाम से जाना जाता है का सेवन कर सकते है क्योकि यह मुह में फ्रेशनेस लाता है और पेट की गर्मी दूर होती है ,कीटाणु नष्ट होते है। धयान दे की चुना या नशायुक्त पान न खाये नही तो छाले ठीक होने की बजाय उल्टा बढ़ सकते है ।
  • तुलसी या एलोवेरा
 तुलसी के पेड़ आराम से घरो में मिल जाता है इसे आप छाले होने पर औषधि के रूप में इस्तेमाल कर सकते है छाले वाली जगह पर तुलसी या फिर एलोवेरा का पेस्ट  (जेल) लगाने से आराम मिलता है। साथ ही साथ तुलसी के पत्तो का सुबह सुबह सेवन करे।
  • बर्फ की सिकाई
 गाल या गले में छाले होने पर अगर चेहरे पर सूजन आ जाती है तो सूजन वाली जगह पर बर्फ से सिकाई करे।
  • नशाबंदी
मुँह में छाले (muh ke chaale) होने पर नशा न करे क्योकि नशा करने पर यह बड़े रोग का रूप भी ले सकता है और जल्दी नही ठीक होता है।
  • खूब पानी पिए
जल ही जीवन है आपने सुना ही होगा यह इसलिए कहा गया है क्योकि शरीर में पानी की कमी तमाम समस्या लेकर आती है | जैसे पाचन शक्ति का कमजोर होना और भी अन्य समस्या जिससे मुह के छाले (muh ke chaale) होते है | इसलिए आप पानी भरपूर मात्रा में पिए |
अन्त में आप से यह कहूँगा की गर्मी में अगर आपको छाले हो रहे है तो सबसे पहला काम आप अपने पेट पर ध्यान दे ताकि आपके पेट में गर्मी न हो |  इसके लिए आप दही ,खीरा ,पपीता , गन्ने का जूस, आंवले का जूसआदि का सेवन कर सकते है |
अगर मुह के छाले न रुके और बढ़ते जा रहे है तो डॉक्टर से जरुर मिले |
●मुँह के छाले से बचे रहने के लिए आवश्यक बाते-(muh ke chale hone se kaise bache):-
  • किसी का जूठा भोजन न करे |
  • हरी सब्जियों का सेवन भरपूर तरीके से करे |
  • पेट को स्वस्थ और साफ़ रखे |
  • मुह को रोजाना साफ करे |

तो दोस्तो आज की पोस्ट आपको कैसी लगी कंमेंट करके बताये तथा इस पोस्ट को शेयर करके दुसरो की मदद करे।