गुरुवार, 15 नवंबर 2018

एक लाख रूपये तक कि शानदार बाईक्स Best Bikes Under One Lakhs

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज मैं Av Hindi Creator आपको बताने जा रहा हूँ एक लाख तक कि सबसे शानदार भारत मे बिकने वाली बाईक्स के बारे में 2018 के अनुसार,
बाइक भारतीयों के लिए एक ऐसी चीज है जिसके लिए क्रेज कभी कम नहीं हो सकता। मध्यम आय वर्ग से लेकर दौलतमंद लोगों के लिए भी बाइक को लेकर अपना क्रेज है। कुछ लोगों के लिए बाइक जरूरत है तो कुछ के लिए शौक। जॉन अब्राहम और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारों को भी बाइक कलेक्शन का शौक है। 2018 में मार्केट में यूं तो कई बाइक्स लॉन्च हुई, लेकिन 1 लाख से कम कीमत वाली बाइक्स ने मार्केट में अपनी धाक जमा दी, देखें इस साल 1 लाख से कम कीमत वाली ये जबरदस्त बाइक्स...


एक लाख रूपये तक कि शानदार बाईकस Best Bikes Under One Lakhs

Best Bikes Under One lakh, एक लाख तक कि शानदार बाईक्स
Best Bikes Under One Lakh

1.Honda CB Hornet 160R


इस बाइक का रफ ऐंड टफ डिजाइन इसी कंपनी के थोड़े बड़े CB1000R सुपरबाइक से मेल खाता हुआ लगता है। इस पावरफुल बाइक में 160 सीसी, 15.25 पीएस और एयर-कूल्ड इंजिन है। इस मॉडल की बाइक के की फीचर्स में पूरी तरह से डिजिटल कंसोल और 140 एमएम के चौड़े रीयर टायर है। इस बाइक की कीमत 81,863 रुपए है।


2.TVS Apache RTR 160 2V


टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अप्रैल 2018 में Apache RTR 160 2V का रेस एडिशन लॉन्च किया था। इस वेरिएंट के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 79,715 रुपए रखी गई है जबकि इसके डिस्क ब्रेक से लैस टॉप मॉडल की कीमत 82,044 रुपए है। नए वेरिएंट में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इसमें वाइट और रेड पेंट स्कीम देखने को मिल रही है। इसके अलावा अलग तरह के ग्राफिक्स और 3डी लोगो भी है।


3.TVS Apache RTR 160 4V


2018 TVS Apache RTR 160 4V में 4 वाल्व प्लैटफॉर्म दिया गया है। इसके साथ ही स्टाइल और डिजाइन भी नया है। इतना ही नहीं, सस्पेंशन, चेसिस के अलावा भी कई अन्य अपडेट्स किए गए हैं। इस वेरिएंट के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत (मुंबई) 81,810 रुपये रखी गई है जबकि टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत (मुंबई)- 91,810 रुपये है।


4.Suzuki Gixxer


सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने देश में अपनी जिक्सर और जिक्सर एसएफ 155 सीसी मोटरसाइकल के नए 2018 एडिशन लॉन्च किए। नए वेरिएंट के लुक में काफी बदलाव किया गया है। 2018 सुजुकी जिक्सर की कीमत 80,686 रुपये है जबकि 2018 सुज़ुकी जिक्सर एसएफ की कीमत 89,335 रुपये (एक्सशोरूम, मुंबई) है।


5.Bajaj Pulsar NS200


बजाज पल्सर एनएस 200 में ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि फ्रंट वील में 280एमएम पेटल डिस्क ब्रेक के साथ आता है। यह वही फीचर है जो पल्सर आरएस 200 एबीएस में दिया गया है। 152 किलोग्राम वजन वाली नई बजाज पल्सर एनएस 200 में 199.5सीसी इंजन 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस वेरिएंट के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत (मुंबई) 99,283 रुपये रखी गई है।


6.Bajaj Avenger 220 Cruise-Street


Bajaj की यह गाड़ी उन बाइक्स में से है जिनपर बैठकर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। इसके नए मॉडल स्ट्रीट और क्रूज बाजार में हैं, दोनों की ही कीमत दिल्ली के एक्स-शोरुम में 87,738 रुपये है। इसमें 220cc का पावरफुल इंजन लगा है।ॉ


7.Yamaha FZ S FI


यामाहा की एफजे सीरीज के 10 साल पूरे होने के जश्न में इंडिया यामाहा मोटर ने नई पेंट स्कीम के साथ FZ-S का फ्यूल इंजेक्टेड मॉडल भारत में लॉन्च किया। इस वेरिएंट के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत (मुंबई) 83,542 रुपये रखी गई है जबकि टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत (मुंबई)- 86,542 रुपये है।


2018 में यूं तो बाइक्स की बड़ी रेंज आई है, लेकिन 1 लाख की कीमत के अंदर वाली ये बाइक्स लुक और परफॉर्मेंस के लिहाज से जबरदस्त हैं। इन बाइक्स ने इस साल मार्केट में अच्छी चर्चा बटोरी।

0 टिप्पणियाँ: