शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

गेमिंग के लिऐ बेस्ट स्मार्ट फोन Best Smart Phone for gaming

नमस्कार दोस्तो मैं Av Hindi Creator आज आपको बताने जा रहा हूँ गेमिग के लिऐ सबसे बेस्ट स्मार्टफोनस और उनकि भारत मे price के बारे मे, तो पढते रहीऐ पोस्ट को अन्त तक।

ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में गेम खेलने का भी मजा लेते हैं। इसी को देखते हुए कंपनियां कुछ ऐसे मोबाइल भी लॉन्च करती हैं, जो गेमिंग के लिए बेस्ट हैं।
मोबाइल अब सिर्फ बात करने का ही नहीं, बल्कि मनोरंजन का भी एक बड़ा साधन हैं। ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में गेम खेलने का भी मजा लेते हैं। इसी को देखते हुए कंपनियां कुछ ऐसे मोबाइल भी लॉन्च करती हैं, जो गेमिंग के लिए बेस्ट हैं। आइये आपको ऐसे टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जो गेमिंग के लिए बेस्ट हैं। 

गेमिग के लिऐ बेस्ट स्मार्ट फोन्स Best Smart Phones for Gaming

Best Gaming Smart Phone, Premium Smart Phone, Gaming Smartphone
Best Gaming Smart Phone



1.आईफोन X ( I Phone X )



यह स्मार्टफोन सुपर रेटिना एज-टु-एज डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5.8 इंच ओएलईडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 2716 एमएएच बैटरी है। 3 जीबी रैम के साथ आने वाला ऐपल आईफोन X 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ दो वेरियंट में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें और भी कई बेहतरीन फीचर्स हैं।

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

iPhone X64GBRs. 95,390Rs. 91,900
iPhone X256GBRs. 1,08,930Rs. 1,06,900



2.आईफोन 8 प्लस ( I Phone 8 plus)



ऐपल के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच स्क्रीन, 12 मेगापिक्सल डुअल रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका ए11 बायोनिक सीपीयू और ग्राफिक्स गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाता है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट में आता है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

StoreDetailsPrice
PoorvikaApple iPhone 8 Plus - 64GBRs. 65,999
AmazonApple iPhone 8 Plus (Gold, 64GB)Rs. 69,470
CromaApple iPhone 8 Plus (Space Grey , 64 GB ROM)Rs. 69,900
FlipkartApple iPhone 8 Plus (Silver, 64 GB)Rs. 69,999



3.गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस (Samsung Galaxy S9 or S9 Plus)



सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन गेमिंग के लिए बेस्ट हैं। एस9 में 4 जीबी रैम व 5.8 इंच स्क्रीन और एस9 प्लस में 6 जीबी रैम व 6.2 इंच स्क्रीन है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में Exynos 9810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। एस9 प्लस में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, एस9 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

AmazonSamsung Galaxy S9 Plus (Coral Blue, 6GB RAM, 64GB Storage) with OffersRs. 61,900
CromaSamsung Galaxy S9 Plus (Black, 64 GB, 6 GB RAM)Rs. 64,900
FlipkartSamsung Galaxy S9 Plus (Coral Blue, 64 GB)Rs. 64,900



4.सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम डुअल ( Sony Xperia XZ Premium Dual)



5.5 इंच एचडीआर डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन भी गेमिंग का मजा लेने के लिए बेहतर विकल्प है। यह 4 जीबी रैम, 3230 एमएएच बैटरी, 19 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

StoreDetailsPrice
CromaSony Xperia XZ Premium(Luminous Chrome, 64 GB ROM, 4 GB RAM)Rs. 29,994
FlipkartSony Xperia XZ Premium Dual(Luminous Chrome, 64 GB)Rs. 39,990
Paytm MallSony Xperia XZ Premium Dual G-8142 64 GB (Deep Sea Black)Rs. 40,491



5.रेजर फोन (Razer Phone)



4000 एमएएच बैटरी के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन आपको लंबे समय तक गेम खेलने का विकल्प देता है। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 5.7 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल डुअल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 8 जीबी रैम के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन गेम खेलने के अनुभव को अच्छा बनाता है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

StatusUpcoming Mobile
Expected PriceRs. 60,000
Updated OnNovember 16, 2018


6.मोटो जेड2 फोर्स (Moto Z2 Force)



इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन पर भी गेमिंग का अच्छा अनुभव मिलेगा। हालांकि, इसमें 2,730 एमएएच की बैटरी है, जो आपको थोड़ा निराश कर सकती है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

Moto Z2 Force Price In India Starts From Rs. 34999 The price of Moto Z2 Force in India is Rs.34999. This phone is available in 64 GB storage variants.


7.गूगल पिक्सल 2 एक्सएल (Google Pixel 2XL)

इसमें 6 इंच की QHD डिस्प्ले स्क्रीन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-bit ऑक्टाकोर प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो है। गूगल पिक्सल 2 XL 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 12.2 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसकी बैटरी 3520 एमएएच की है। इस पर भी गेम खेलने का मजा लिया जा सकता है।

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

Google Pixel 2 XL has reportedly received a price cut in India and is now available at a new official MRP of Rs. 45,499 for the base 64GB storage variant. That translates into an almost 40 percent drop from its official launch price of Rs. 73,000 announced back in November last year


8.एलजी वी30 (LG V30)



गेमिंग के लिए एलजी का यह काफी अच्छा स्मार्टफोन है। इसमें 6 इंच स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 3300 एमएएच की बैटरी है। यह 16 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

LG V30 Price In India Starts From Rs. 45200 The price of LG V30 in India is Rs.45200. This phone is available in 64 GB storage variants.


9.असुस जेनफोन 4 प्रो (Asus Zenfone 4 Pro)



असुस के इस स्मार्टफोन पर भी गेमिंग का मजा लिया जा सकता है। इसमें 5.5 इंच स्क्रीन, 6 जीबी रैम, 3,600 एमएएच बैटरी, 12 व 16 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

Asus Zenfone 4 Pro price in India is expected to be Rs. 34,990. Asus Zenfone 4 Pro Expected to be launched on Nov 30, 2018.


10.सैमसंग गैलेक्सी एस8 (Samsung Galaxy S8)



एस9 की तरह एस8 भी गेमिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें 6.2 इंच स्क्रीन, 4 जीबी रैम, ऑक्टा-कोर 2.3GHz प्रोसेसर और 3,000 एमएएच की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

The Samsung Galaxy S8 64GB model is now priced at Rs. 49,990, while theGalaxy S8+ 64GB model is priced at Rs. 53,990. The Galaxy S8+ 128GB model is now priced at Rs. 64,900, while there is no 128GB model of theGalaxy S8 listed on the company site for now


11.असुस रोग फोन ( Asus Rog Phone)



स स्मार्टफोन की कई खासियत है. पहली ये कि कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 3D वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. गेमिंग के दौरान यह गर्म ना हो इसका काफी ख्याल रखा गया है और ओवरहीटींग न हो इसके लिए यह सिस्टम लगाया गया है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वॉक्लॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.96GHz तक है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 630GPU दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90GHz है और रेस्पॉन्स टाइम 1ms है. इस गेमिंग स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसकी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि वाईफाई गमेप्ले लगातार 7 घंटे कर सकते हैं. कंपनी ने यह भी दावा किया है फास्ट चार्जिंग के जरिए सिर्फ 33 मिनट में 60 फीसदी बैटरी चार्ज कर सकते हैं

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

Asus ROG Phone price in India is expected to be Rs. 63,999. Asus ROG Phone is due to be launched in December, 2018. The 128GB variant costs around Rs. 63,999. The Asus ROG Phone comes in only Black colour.


12.अम आई ब्लेक शार्क (Mi Black Shark)



शाओमी ब्लैक शार्क में 1080X2160 पिक्सल रेजॉलूशन और 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाला 5.99 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडीप्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एक 'एक्स टाइप स्मार्ट ऐंटिना' और बाईं तरफ फोन को सीधा गेमिंग मोड में लाने के लिए डेडिकेटेड 'शार्क' बटन भी दिया गया है। गेमिंग एक्सपीरियंस को और अच्छा करने के लिए यूजर्स ब्लैक शार्क गेमपैड भी खरीद सकते हैं। 

यह स्मार्टफोन 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी के 2 स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है। फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। शाओमी ब्लैक शार्क में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, एजीपीएस और GLONASS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। 

शाओमी के इस गेमिंग डिवाइस में ऐड्रिनो 630 जीपीयू के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगल 845 चिपसेट दिया गया है। कहा जा रहा है कि इसका लिक्विड कूलिंग सिस्टम मल्टी स्टेज सेटअप में काम करता है और टेंपरेचर को कम कर 8 डिग्री सेल्सियस तक ले आता है। इस स्मार्टफोन में 20 MP और 12 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में ऐंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ जॉय यूआई दिया है जो एक कस्टम लॉन्चर है जो शाओमी के MIUI के साथ अपने कुछ ऐप्स शेयर करता है। 

इसकि भारत मे Price कुछ इस प्रकार है

Xiaomi Blackshark price in India is expected to be Rs. 48999. Xiaomi Blackshark is due to be launched in December, 2018. The 32GB variant costs around Rs. 48999. The Xiaomi Blackshark comes in multiple colour options like Black, Grey, Gold which are also priced the same.

0 टिप्पणियाँ: