शनिवार, 24 फ़रवरी 2018

एंड्रॉयड फोन को रुट करने के फायदे ओर नुकसान

नमस्कार दोस्तो में  AV HINDI  CREATOR  लेकर आया हूँ आज मोबाईल से सम्बंधित ब्लॉग ।
जिसमे आज में आप को बताने वाला हु की एंड्रॉयड  को  रुट करने के फायदे ओर नुकसान।


तो चलिए शुरू करते है-



-एंड्रॉयड को रुट करने के फायदे

1.UNLOCK HIDDEN FEATURE:-

एंड्रॉयड को रुट करने पर उसके सारे के सारे छिपे हुवे features आपके सामने आ जायंगे, क्योंकि आप उसके super user बन जायेंगे, जिस से की आपके फ़ोन का पूरा नियंत्रण आपके हाथ मे आ जायेगा।
अगर फोन रूट नही हुवा होता हो तो उसका ज्यादातर नियंत्रण उस फ़ोन की कंपनी के पास होता है।



2.BOOST BATTERY LIFE:-

रुट करने का दूसरा फायदा यह है कि आप का जो फ़ोन है आप उसकी बैट्री को बूस्ट कर सकते है।
आप उसकी हार्डवेयर जैसे कि CPU की Clock रेट अगर आप कम कर देंगे तो आपके डिवाइस की जो बैटरी लाईफ है वो काफी बढ़ जाएगी।
ओर जो सॉफ्टवेयर है जो की आपके फ़ोन की कंपनी ने डाल दिये है और उनका कोई उपयोग नही होता तो वो आपके फ़ोन में बैकग्राउंड में चलते रहते है और जिससे आप के फ़ोन की बैटरी लाईफ पर बहोत बुरा असर पड़ता है।
तो अगर आप फ़ोन को रुट करते हो तो आपके पास अपने फ़ोन का पूरा नियंत्रण आ जायेगा, औऱ आप उन सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल भी कर सकते है, जिस से आपके फ़ोन की बैटरी की बहोत बचत होगी और उसकी लाइफ भी अच्छी होगी।



3.PRIVACY GUARDED:-

दोस्तो कुछ एप्पलीकेशन जो होती है वो आपको पूरी प्राइवेसी देती है और उन एप्पलीकेशन को एक रूटेड फ़ोन की आवश्कयता होती है।
उन एप्पलीकेशन के बारे में, मै आपको आगे आने वाले ब्लॉग में बताऊंगा।
इन ऍप्लिकेशन्स के उपयोग से कोई भी आपको ट्रैक नही कर सकता।



4.ADS FREE:-

जैसे आप एंड्रॉयड मार्किट गुगल प्ले स्टोर से बहोत सारी ऍप्लिकेशन्स इस्तेमाल करते है फ्री में, तो उनमें बहोत सारे Ads होते है।
और जब वो Ads आपके फ़ोन में आती है तो वो आपके Data को खर्च करती है।
जैसे कि किसी ऍप्लिकेशन में कोई Ad आ रहा है और उस Ad में कोई फ़ोटो आ रही है तो उसे लोड होने के लिए Data की जरूरत है।
तो वो लोड होने में आपके फ़ोन का Data ले रही है, जिस से आपका फ़ोन का Data फालतू में ख़र्च हो रहा है।
आगर आप फ़ोन को रुट करके उसमें Ad blocker लगाएंगे तो आपको किसी भी ऍप्लिकेशन्स में Ads नही दिखेंगे जिस से आपके Data की बचत होगी और साथ मे आपके फ़ोन की परफॉर्मेंस भी बढ़ेगी।




5.UNISTALL BLOATWARE:-

इस मे ऐसा होता है कि जो आपके फोन की कंपनी है वह आपके फोन में उपयोगी एप्लीकेशंस के साथ साथ बिना उपयोग की एप्लीकेशंस भी डाल देते हैं।
जिससे कि वह आपके के फोन स्टोरेज में जगह घेरती है और साथ ही आपके फोन के परफॉर्मन्स को भी खराब करती है, और वह आपके फोन के बैकग्राउंड में Run होती है जिस कारण आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है।
और अगर आपका फोन रूटेड नहीं है तो आप इसके लिए कुछ भी नहीं कर सकते।
 आप इन एप्लीकेशंस को अनइंस्टॉल नहीं कर सकते और अगर आपने अपना फोन रूट कर लिया है तो आपके पास इन एप्लीकेशंस को अनइंस्टॉल करने का नियंत्रण आ जाएगा।



6.SPEED UP YOUR PHONE:-

अगर दोस्तों आप अपने फोन में हैवी काम करते हैं जैसे कि हैवी गेमिंग और मल्टी टास्किंग तो आपका फोन हैंग हो जाता है और इसमें हिटिंग की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
अगर आप अपने फ़ोन को रुट करते है तो आप अपने CPU की CLOCK रेट को बढ़ा सकते है जिस से उसकी परफॉर्मन्स काफी बढ़ जाएगी, लेकिन इस से आपके फ़ोन की बैटरी भी ज्यादा खर्च होगी।
आप आसानी से हैवी ग्राफिक्स गेम्स खेल सकेंगे और साथ ही मल्टीटास्किंग भी कर सकेंगे।



7.INSTALL "INCOMPATIBLE" APPS:-

फोन के रुट नही होने पर आप उसमें incompatible ऍप्लिकेशन्स को  इंस्टॉल नही कर सकते है।
क्योकि बहोत सारी कंपनियां ऐसी होती है जो कि नही चाहती है कि आप कुछ प्रोफशनल ऍप्लिकेशन्स को इंस्टाल करे।
इस कारण जब आप उन ऍप्लिकेशन्स को इंस्टॉल करते है तो वह उसे incompatible बता देते है।
अब अगर आप ने अपने फ़ोन को रुट कर रखा है तो आप इन ऍप्लिकेशन्स को भी आसानी से इंस्टॉल कर सकते है।



8.BACK UP YOUR PHONE FOR SEAMLESS TRANSITIONS:-

जब आप कोई नया फ़ोन लेते है तो आपको अपने पुराने फ़ोन के Data की आवश्यकता होती है।
फ़ोन को रुट करने के बाद आप अपने पुराने फ़ोन का back up ले सकते है मेरा मतलब है कि आपके पुराने फ़ोन का पूरा का पूरा back up जैसे कि उसकी सेटिंग्स, स्टोरेज आदि।
यहा में केवल एप्प्स, ऑडियो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स, ओर फोटोस की बात नही कर रहा।
मैं कहे रहा हु की आप अपने पूरे फ़ोन का back up ले सकते है और उसे अपने नये फ़ोन में कुछ ही क्लिक्स में ट्रांसफर कर के इनस्टॉल कर सकते है जिस से आपके पुराने फ़ोन की सारी सेटिंग्स आपके नए फ़ोन में आ जायेगी। जिस से आप को नए फ़ोन की सेटिंग्स को अपने मुताबिक बदलना नही पड़ेगा।
वह अपने आप ही आपके पुराने फ़ोन की तरह हो जाएगी।



9.FLASH A CUSTOM KERNEL:-

Kernel बहोत महत्वपूर्ण होता है यह आप के फ़ोन के हार्डवेयर ओर ऍप्लिकेशन्स के बीच कम्यूनिकेट करने के काम आता है।
अगर आपके पास कस्टम kernel है तो जो आप एप्लीकेशन इंस्टॉल करोगे वह फोन के हार्डवेयर के साथ बहुत अच्छे से काम करेगी और उसमें एरर नही आएगा।
और इसके साथ ही आपके फोन की परफॉर्मेंस भी काफी बढ़ जाएगी।
कस्टम kernel के लिए आपका फोन रूटेड होना आवश्यक है।



10.TRULY OWN YOUR DEVICE:-

इसका मतलब यह है कि आप अपने फोन के मालिक खुद है आप जो भी काम उसमें करना चाहे आप आसानी से कर सकते हैं आपको किसी की परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आप चाहे जिस एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते है और अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं अगर आपका फोन रूटेड है तो।




-एंड्रॉयड को रुट करने के नुकसान

1.YOUR PHONE MIGHT GET BRICKED:-

आप अगर अपने फोन को रूट कर रहे हैं तो ध्यान रखिए आप जिस प्रोसेस से रूट रहे हैं उसके बारे में पूरा पता करले की वह प्रोसेस कामयाब है या नही।
क्योकि होता यह है कि अगर आप अपने फोन को रुट कर रहे है और कोई करप्ट फ़ाइल आपने अपने सिस्टम में डाल दी है तो आपका फ़ोन ब्रिकड़ हो जाएगा।
आपके फोन का बूट सेक्टर करप्ट हो जाएगा और आपका फ़ोन स्विच ऑन नही होगा।
ओर फिर जब आप अपने फोन के कस्टमर केयर पर जाएंगे तो फिर वह भी आपसे इसे ठीक करने के लिए पैसे लेंगे, चाहे आपका फोन वारंटी में ही क्यों ना हो। आपका फोन अगर ब्रिकड़ भी हो गया हो रुट करते समय तो आप कभी उनको यह मत बताना की रुट करते समय ऐसा हुवा है इस बात का आपको थोड़ा सा ध्यान रखना है।



2.YOU END UP VOIDING PHONE'S WARRANTY:-

अगर आपने अपना फोन रुट कर लिया है तो उसकी वारंटी वही खत्म हो जाती है।
अगर आपका फ़ोन वारंटी में नही है तो ठीक है लेकिन अगर आपका फ़ोन वारंटी में है तो उसकी वारंटी रुट करते समय खत्म हो जाएगी।
लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर आपने अपने नए फ़ोन को रुट भी कर लिया है तो आप उसे फिर से अनरूट भी कर सकते है। लेकिन यह पुराने फ़ोन्स में काम नही करता आज कल जो नए फोन्स आ रहे है उनमें यह काम करता है।


तो दोस्तो अगर आपको जानना है कि अपने फोन को बिना कंप्यूटर के सुरक्षित तरीके से कैसे रुट करे और साथ ही यह भी कि फ़ोन पर नया सॉफ्टवेयर चढ़ा कर  अपने ब्रिकड़ हुवे फ़ोन को घर पर ही कैसे सही करे वो भी फ्री में तो मुझे कमेंट कर के बताए में अगला ब्लॉग उसी पर ही बना दूंगा।।

यह आने के लिए धन्यवाद।।





0 टिप्पणियाँ: