हैल्लो दोस्तो में AV HINDI CREATOR आज आपके लिए लेकर आया हूँ एक रोचक ब्लॉग।
जिस में मैं आपको बताने वाला हु जॉन सीना के बारे में कुछ अमेजिंग फैक्ट्स , तो बिना समय नष्ट किए शुरू करते है।
तो चलिए शुरू करते हैं:-
दोस्तो आपने WWE का नाम तो जरूर सुना होगा, ओर इसके बारेे में जानते भी होंगे।
यह एक खेल है जिसमे फाइट होती है रेसलर्स के बीच मे, आज हम उन्ही रैसलर्स में से एक जॉन सीना के बारे में कुुछ रोचक बातें जानेंगे।
वैसे तो आप में से अधिकतर ने जॉन सीना का नाम तो जरूर सुना होगा यह WWE के काफी जाने-माने रेसलर है, तो अब में इनके बारे में कुछ रोचक बातें आपको बताता हूँ।
1.लेफ्ट हैंडेड:-
अमेरिका में हर 9 में से 1 व्यक्ति लेफ्ट हैंडेड होता है, ओर आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जॉन सीना भी लेफ्ट हैंडेड है।
अक्सर आप देखा होगा कि जॉन सीना अपने बाएं हाथ से माइक को पकड़ते है और ऑटोग्राफ भी बाएं हाथ से करते हैं जो कि एक रोचक बात है।
2. रेप एल्बम:-
शायद आप लोगो को यह बात नही पता होगी कि जॉन सीना ने काफी सालो पहले एक रेप एल्बम लॉन्च की थी जिसका नाम था YOU CAN SEE ME.
क्या आप जानते है कि उनका जो थीम सॉन्ग है वो इसी एल्बम से आया है।
आप को यह बात जानकर भी हैरानी होगी कि जब उनकी यह एल्बम निकली थी तो वह 15 नंबर पर बिल्बोट200 में आ गयी थी और उसकी पहले हफ्ते में ही 1 लाख से ज्यादा कॉपीस बिक गई थी।
इसके बाद दो गाने और बनाये गए जिसमे पहला BAD BATMAN और दूसरा RIGHT NOW था।
3.जॉन सीना के पूर्वज:-
आप को यह जानकर हैरानी होगी की जॉन सीना के पूर्वज इटालियन थे और साथ ही फ्रेंच कैनेडियन, जॉन सीना के जो पिताजी है जिनका नाम जॉन सीना सीनियर है उनके पूर्वज इटालियन थे और उनकी माता के पूर्वज फ्रेंच कैनेडियन थे।
इसलिए आप कहे सकते है कि जॉन सीना के पूर्वज इटालियन ओर फ्रेंच कैनेडियन है।
4.बॉडी बिल्डिंग:-
जॉन सीना की बॉडी काफी अच्छी है और हो भी क्यो न आखिर वह जिम में इतनी महेनत जो करते है, लेकिन क्या आपको पता है कि जॉन सीना wwe में आने से पहले बॉडी बिल्डर बनना चाहते थे और उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में भी हाथ आजमाए पर उनकी बुरी किस्मत कहो या कुछ और वह इस मे अच्छा प्रदर्शन नही कर पाएं और तब जाकर वह wwe में आए और बहोत बड़े wwe स्टार बने।
5. फ्रूटी पेप्ल्स:-
THE ROCK ने एक बार कहा था कि जॉन सीना सिर्फ बच्चों ही पसंददीदा है, सिर्फ बच्चे ही उन्हें पसंद करते हैं।
इसलिए the rock ने जॉन सीना का नाम फ्रूटी पेप्ल्स रख दिया था जो कि अमेरिका में बच्चे जो नाश्ते में जो सीरियल खाते है उसके साथ उनका नाम जोड़ दिया।
ओर तब से ही लोग उन्हें फ्रूटी पेप्ल्स के नाम से भी जानते है।
6.मोरल कॉडस:-
आप ने जॉन सीना को अक्सर ऐसी टी-शर्ट्स पहने देखा होगा जिन पर लिखा होता है हसल, लॉयल्टी ओर रेस्पेक्ट यह जॉन सीना के मोरल कॉडस है।
इस मे हसल का मतलब है कि अपना काम करो और इतनी महेनत से करो जो कि दूसरे न कर सके।
लॉयल्टी का मतलब है कि जो आपके प्रति ईमानदार है तो आप भी उसके प्रति ईमानदार रहो।
रेस्पेक्ट का मतलब है कि कोई भी जो आपका दोस्त हो या फिर दुश्मन आप उसके प्रति रेस्पेक्ट ओर आदर दिखाओ।
7.अच्छे इंसान:-
जॉन सीना एक अच्छे रेसलर के साथ-साथ एक बहोत अच्छे इंसान भी है, वह पहले ऐसे सेलिब्रिटी है जिन्होंने ग्रांट ऑफ विश में 500 विश को पूरा किया था।
वह लोगो की इच्छाओं को पूरा करते है और अपँग लोगो की मदद करते है।
वह ऐसे लोगो के पास जाते है उन्हें ऑटोग्राफ देते है और उनके साथ समय व्यतीत करते है, उन्होंने चैरिटी के लिए भी बहोत काम किया है और ऐसे लोगो की मदद की है।
8.फिल्मे:-
जॉन सीना ने रेसलिंग के साथ-साथ फिल्मो में भी काम किया है।
उनकी फिल्मों के नाम है The Marine जो कि 2006 में आई थी, 12 राउंड जो कि 2009 में आई थी, लेजेंडरी जो कि 2010 में आई थी और फ्रेड जो कि 2010 में आई थी।
9.मसल्स कार:-
जॉन सीना को मसल्स कार कलेक्ट करने का बहोत शौक है, अगर वह रिटायर्ड हो जाये और वेस्ट फ्लोरिडा में आपको मसल्स कार चलाते दिखे तो यह कोई हैरानी की बात नही होगी।
10.प्रोटोटाइप:-
जॉन सीना wwe में मशहूर होने से पहले भी wwe में रेसलिंग करते थे ओर तब उनका नाम प्रोटोटाइप था।
जैसा कि आप सब जानते है कि wwe में हर रेसलर का एक कैरक्टर होता है वैसे ही जॉन सीना का भी एक आधे इंसान ओर आधे रोबोट का कैरेक्टर था।
उसके बाद जब उन्होंने कुरतंगल को हराया तब से वे वीनस मिकमेन की नज़र में आ गये ओर फिर इतने मशहूर हो गए।
11.जॉन सीना की शादी:-
जॉन सीना की शादी उनकी ही क्लासमेट एलिजाबेथ से 2009 में हुई थी, पर दुःखद बात यह है कि 2012 में उनका तलाक भी हो गया था और उसके बाद पब्लिक में काफी हल्ला मचा था।
सभी जानना चाहते थे कि ऐसा क्यों हुआ तो जॉन सीना ने इसका जवाब यह दिया कि हमारी शादी काम नही कर पाई और अब हम साथ नही रहना चाहते।
तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही।।
यह आने के लिए धन्यवाद।।
जिस में मैं आपको बताने वाला हु जॉन सीना के बारे में कुछ अमेजिंग फैक्ट्स , तो बिना समय नष्ट किए शुरू करते है।
तो चलिए शुरू करते हैं:-
दोस्तो आपने WWE का नाम तो जरूर सुना होगा, ओर इसके बारेे में जानते भी होंगे।
यह एक खेल है जिसमे फाइट होती है रेसलर्स के बीच मे, आज हम उन्ही रैसलर्स में से एक जॉन सीना के बारे में कुुछ रोचक बातें जानेंगे।
वैसे तो आप में से अधिकतर ने जॉन सीना का नाम तो जरूर सुना होगा यह WWE के काफी जाने-माने रेसलर है, तो अब में इनके बारे में कुछ रोचक बातें आपको बताता हूँ।
1.लेफ्ट हैंडेड:-
अमेरिका में हर 9 में से 1 व्यक्ति लेफ्ट हैंडेड होता है, ओर आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जॉन सीना भी लेफ्ट हैंडेड है।
अक्सर आप देखा होगा कि जॉन सीना अपने बाएं हाथ से माइक को पकड़ते है और ऑटोग्राफ भी बाएं हाथ से करते हैं जो कि एक रोचक बात है।
2. रेप एल्बम:-
शायद आप लोगो को यह बात नही पता होगी कि जॉन सीना ने काफी सालो पहले एक रेप एल्बम लॉन्च की थी जिसका नाम था YOU CAN SEE ME.
क्या आप जानते है कि उनका जो थीम सॉन्ग है वो इसी एल्बम से आया है।
आप को यह बात जानकर भी हैरानी होगी कि जब उनकी यह एल्बम निकली थी तो वह 15 नंबर पर बिल्बोट200 में आ गयी थी और उसकी पहले हफ्ते में ही 1 लाख से ज्यादा कॉपीस बिक गई थी।
इसके बाद दो गाने और बनाये गए जिसमे पहला BAD BATMAN और दूसरा RIGHT NOW था।
3.जॉन सीना के पूर्वज:-
आप को यह जानकर हैरानी होगी की जॉन सीना के पूर्वज इटालियन थे और साथ ही फ्रेंच कैनेडियन, जॉन सीना के जो पिताजी है जिनका नाम जॉन सीना सीनियर है उनके पूर्वज इटालियन थे और उनकी माता के पूर्वज फ्रेंच कैनेडियन थे।
इसलिए आप कहे सकते है कि जॉन सीना के पूर्वज इटालियन ओर फ्रेंच कैनेडियन है।
4.बॉडी बिल्डिंग:-
जॉन सीना की बॉडी काफी अच्छी है और हो भी क्यो न आखिर वह जिम में इतनी महेनत जो करते है, लेकिन क्या आपको पता है कि जॉन सीना wwe में आने से पहले बॉडी बिल्डर बनना चाहते थे और उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में भी हाथ आजमाए पर उनकी बुरी किस्मत कहो या कुछ और वह इस मे अच्छा प्रदर्शन नही कर पाएं और तब जाकर वह wwe में आए और बहोत बड़े wwe स्टार बने।
5. फ्रूटी पेप्ल्स:-
THE ROCK ने एक बार कहा था कि जॉन सीना सिर्फ बच्चों ही पसंददीदा है, सिर्फ बच्चे ही उन्हें पसंद करते हैं।
इसलिए the rock ने जॉन सीना का नाम फ्रूटी पेप्ल्स रख दिया था जो कि अमेरिका में बच्चे जो नाश्ते में जो सीरियल खाते है उसके साथ उनका नाम जोड़ दिया।
ओर तब से ही लोग उन्हें फ्रूटी पेप्ल्स के नाम से भी जानते है।
6.मोरल कॉडस:-
आप ने जॉन सीना को अक्सर ऐसी टी-शर्ट्स पहने देखा होगा जिन पर लिखा होता है हसल, लॉयल्टी ओर रेस्पेक्ट यह जॉन सीना के मोरल कॉडस है।
इस मे हसल का मतलब है कि अपना काम करो और इतनी महेनत से करो जो कि दूसरे न कर सके।
लॉयल्टी का मतलब है कि जो आपके प्रति ईमानदार है तो आप भी उसके प्रति ईमानदार रहो।
रेस्पेक्ट का मतलब है कि कोई भी जो आपका दोस्त हो या फिर दुश्मन आप उसके प्रति रेस्पेक्ट ओर आदर दिखाओ।
7.अच्छे इंसान:-
जॉन सीना एक अच्छे रेसलर के साथ-साथ एक बहोत अच्छे इंसान भी है, वह पहले ऐसे सेलिब्रिटी है जिन्होंने ग्रांट ऑफ विश में 500 विश को पूरा किया था।
वह लोगो की इच्छाओं को पूरा करते है और अपँग लोगो की मदद करते है।
वह ऐसे लोगो के पास जाते है उन्हें ऑटोग्राफ देते है और उनके साथ समय व्यतीत करते है, उन्होंने चैरिटी के लिए भी बहोत काम किया है और ऐसे लोगो की मदद की है।
8.फिल्मे:-
जॉन सीना ने रेसलिंग के साथ-साथ फिल्मो में भी काम किया है।
उनकी फिल्मों के नाम है The Marine जो कि 2006 में आई थी, 12 राउंड जो कि 2009 में आई थी, लेजेंडरी जो कि 2010 में आई थी और फ्रेड जो कि 2010 में आई थी।
9.मसल्स कार:-
जॉन सीना को मसल्स कार कलेक्ट करने का बहोत शौक है, अगर वह रिटायर्ड हो जाये और वेस्ट फ्लोरिडा में आपको मसल्स कार चलाते दिखे तो यह कोई हैरानी की बात नही होगी।
10.प्रोटोटाइप:-
जॉन सीना wwe में मशहूर होने से पहले भी wwe में रेसलिंग करते थे ओर तब उनका नाम प्रोटोटाइप था।
जैसा कि आप सब जानते है कि wwe में हर रेसलर का एक कैरक्टर होता है वैसे ही जॉन सीना का भी एक आधे इंसान ओर आधे रोबोट का कैरेक्टर था।
उसके बाद जब उन्होंने कुरतंगल को हराया तब से वे वीनस मिकमेन की नज़र में आ गये ओर फिर इतने मशहूर हो गए।
11.जॉन सीना की शादी:-
जॉन सीना की शादी उनकी ही क्लासमेट एलिजाबेथ से 2009 में हुई थी, पर दुःखद बात यह है कि 2012 में उनका तलाक भी हो गया था और उसके बाद पब्लिक में काफी हल्ला मचा था।
सभी जानना चाहते थे कि ऐसा क्यों हुआ तो जॉन सीना ने इसका जवाब यह दिया कि हमारी शादी काम नही कर पाई और अब हम साथ नही रहना चाहते।
तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही।।
यह आने के लिए धन्यवाद।।
0 टिप्पणियाँ: