नमस्कार दोस्तों में (AV HINDI CREATOR) आज आप के लिए लेकर आया हु एक रोचक ब्लॉग जिसमे आज में आपको XIAOMI PHONES के बारे में रोचक बातें बताने वाला हूँ, तो पढ़ते रहिये ब्लॉग को आखिर तक ओर अब आपका बहुमूल्य समय न नष्ट करते हुवे करते है शुभारंभ।
तो चलिए शुरू करते है-
तो दोस्तो आज में बात करने वाला हु चाइना की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के बारे में, जिसने आज के समय मे मोबाइल मार्किट में तहलका मचा रखा है, और इसकी एक प्रमुख वजह यह है कि इस कंपनी के मोबाइल फोन में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स बहुत ही सस्ते दाम पर उपलब्ध होते हैं और इसीलिए कुछ ही सालों पहले शुरू हुई इस कंपनी ने पूरी दुनिया पर अपनी पकड़ बना ली है ।
xiaomi मौजूदा समय में स्मार्टफोन बनाने वाली पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है और उसकी लोकप्रियता को देखते हुए लोग इसे चाइना का एप्पल भी कहते हैं।
-कहानी XIAOMI की:-
दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है 16 दिसंबर 1969 से जब चाइना के एक शहर में ली जून का जन्म हुआ, अपनी पढ़ाई बुहानि यूनिवर्सिटी से पूरा करने के बाद 1992 में ली ने किंगसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर 1998 आते-आते ली उस कंपनी के सीईओ बन गए क्यो है न यह हैरान कर देने वाली बात लेकिन यह सच है।
ली ने अपनी काबिलियत के दम पर यह मुकाम हासिल कर लिया, अगले 2 साल के बाद ली ने एक ऑनलाइन बुक स्टोर बनाया जिसका नाम था JOYO.COM, ली कि यह वेबसाइट भी खूब चली और 2004 में उन्होंने इस वेबसाइट को amazon.com को बेच दिया जिसके लिए amazon ने उन्हेंं 75 मिलियन डॉलर दिए थे।
दोस्तों अब बारी थी कुछ बड़ा करने की 6 अप्रैल 2010 को ली ने 7 लोगो के साथ मिल कर Xiaomi कंपनी की शुरुआत करी, दरअसल शुरू में यह कंपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी के तौर पर शुरू की गई थी जो Google Android बेस्ड कस्टम रोम बनाती थी और इसके द्वारा बनाया गया MIUI फ़ायरवेयर भी काफी सफल हुआ आगे चलकर Xiaomi ने 2011 में हार्डवेयर फील्ड में भी अपना कदम बढ़ाया और फिर MI 1 नाम का उन्होंने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसे लोगों से भी बहुत जबरदस्त रिस्पांस मिला और फिर इसी सफलता को देखते हुए XIAOMI ने अगले ही साल MI 2 नाम का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया और इस फोन की 10 मिलियन यूनिट 8 महीने में ही बिक गई।
इस के अलावा इस कंपनी के स्मार्टफोन को MOBICITY कंपनी की मदद से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड स्टेट और यूनाइटेड किंगडम में भी बेचा गया, देखते ही देखते 2014 तक इस कंपनी की वैल्यूएशन 45 बिलियन डॉलर्स तक पहुंच चुकी थी, Xiaomi कंपनी ने भारत मे पहेली बार जुलाई 2014 में दस्तक दी और फिर 2014 में MI4I नाम का एक स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो कि भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध था, इस फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकंड में ही बिक गए और बस यही से इस कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई नए रिकार्ड्स कायम करती रही।
XIAOMI के कई नए फोन्स मार्केट में आते रहे ओर अभी कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया Xiaomi का Mi 4 स्मार्टफोन इस कंपनी का बेस्ट सैलिंग फ़ोन रहे चुका है, इसके अलावा यह कंपनी लैपटॉप, पावरबैंक, बैंड, ओर राउटर जैसी और भी बहुत चीजें बनाता है और टेक्निकल दुनिया में लीजून को अपने कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए FORBES द्वारा 2014 का बिजनेसमैन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया, मौजूदा समय में ली चाइना के 23 नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति है।
तो दोस्तो बस आज के लिए इतना ही।।
यह आने के लिए धन्यवाद।।
तो चलिए शुरू करते है-
तो दोस्तो आज में बात करने वाला हु चाइना की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के बारे में, जिसने आज के समय मे मोबाइल मार्किट में तहलका मचा रखा है, और इसकी एक प्रमुख वजह यह है कि इस कंपनी के मोबाइल फोन में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स बहुत ही सस्ते दाम पर उपलब्ध होते हैं और इसीलिए कुछ ही सालों पहले शुरू हुई इस कंपनी ने पूरी दुनिया पर अपनी पकड़ बना ली है ।
xiaomi मौजूदा समय में स्मार्टफोन बनाने वाली पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है और उसकी लोकप्रियता को देखते हुए लोग इसे चाइना का एप्पल भी कहते हैं।
-कहानी XIAOMI की:-
दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है 16 दिसंबर 1969 से जब चाइना के एक शहर में ली जून का जन्म हुआ, अपनी पढ़ाई बुहानि यूनिवर्सिटी से पूरा करने के बाद 1992 में ली ने किंगसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर 1998 आते-आते ली उस कंपनी के सीईओ बन गए क्यो है न यह हैरान कर देने वाली बात लेकिन यह सच है।
ली ने अपनी काबिलियत के दम पर यह मुकाम हासिल कर लिया, अगले 2 साल के बाद ली ने एक ऑनलाइन बुक स्टोर बनाया जिसका नाम था JOYO.COM, ली कि यह वेबसाइट भी खूब चली और 2004 में उन्होंने इस वेबसाइट को amazon.com को बेच दिया जिसके लिए amazon ने उन्हेंं 75 मिलियन डॉलर दिए थे।
दोस्तों अब बारी थी कुछ बड़ा करने की 6 अप्रैल 2010 को ली ने 7 लोगो के साथ मिल कर Xiaomi कंपनी की शुरुआत करी, दरअसल शुरू में यह कंपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी के तौर पर शुरू की गई थी जो Google Android बेस्ड कस्टम रोम बनाती थी और इसके द्वारा बनाया गया MIUI फ़ायरवेयर भी काफी सफल हुआ आगे चलकर Xiaomi ने 2011 में हार्डवेयर फील्ड में भी अपना कदम बढ़ाया और फिर MI 1 नाम का उन्होंने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसे लोगों से भी बहुत जबरदस्त रिस्पांस मिला और फिर इसी सफलता को देखते हुए XIAOMI ने अगले ही साल MI 2 नाम का एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया और इस फोन की 10 मिलियन यूनिट 8 महीने में ही बिक गई।
इस के अलावा इस कंपनी के स्मार्टफोन को MOBICITY कंपनी की मदद से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड स्टेट और यूनाइटेड किंगडम में भी बेचा गया, देखते ही देखते 2014 तक इस कंपनी की वैल्यूएशन 45 बिलियन डॉलर्स तक पहुंच चुकी थी, Xiaomi कंपनी ने भारत मे पहेली बार जुलाई 2014 में दस्तक दी और फिर 2014 में MI4I नाम का एक स्मार्टफोन लॉन्च किया, जो कि भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध था, इस फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकंड में ही बिक गए और बस यही से इस कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई नए रिकार्ड्स कायम करती रही।
XIAOMI के कई नए फोन्स मार्केट में आते रहे ओर अभी कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया Xiaomi का Mi 4 स्मार्टफोन इस कंपनी का बेस्ट सैलिंग फ़ोन रहे चुका है, इसके अलावा यह कंपनी लैपटॉप, पावरबैंक, बैंड, ओर राउटर जैसी और भी बहुत चीजें बनाता है और टेक्निकल दुनिया में लीजून को अपने कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए FORBES द्वारा 2014 का बिजनेसमैन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया, मौजूदा समय में ली चाइना के 23 नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति है।
तो दोस्तो बस आज के लिए इतना ही।।
यह आने के लिए धन्यवाद।।
0 टिप्पणियाँ: