नमस्कार दोस्तो एक बार फिर स्वागत है आपका, मै Av Hindi Creator आज आपको बताने वाला हु कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जो कि आपको एक महामानव यानी कि सुपर ह्यूमन बना सकती है और यह बीमारिया दुनिया मे सही में मौजूद है, तो ज्यादा समय नष्ट न करते हुए शुरू करते है।
तो चलिए शुरू करते है:-
आपको जब भी ठंड लगती है ओर जब आपको बुखार होता है तब आपको अच्छा नहीं लगता, यह सही बात है बीमारी यह जो शब्द है उसे आप ज्यादातर नकारात्मक ही मानते हो, पर क्या हो जब मैं आपको बताऊं की इस दुनिया में ऐसी भी बीमारियां है जो आपको शक्तियां दे देती है जी हां सुपर पावर्स, आपको सुपर हीरोस की फिल्में तो जरूर पसंद होगी और उनको देखकर आपको यह जरूर लगता होगा कि काश मेरे पास भी यह शक्तियां होती और आपको मैं यह बता दूं कि इन बीमारियों का रहस्य आज तक कोई भी वैज्ञानिक नहीं समझा पाया है।
1.हायपर थरमेशिया:-
इस बीमारी को सुपर मेमोरी की बीमारी भी कह सकते हैं यह एक ऐसी बीमारी है जो कि इंसान के दिमाग के सेल्स पर असर डालती है और उस इंसान का दिमाग एक अजीब तरह से अपनी जिंदगी के हर एक पल को याद रख पाता है जब मैंने आपको बताया कि हर एक पल तो इसका मतलब है कि हर एक पल, जी हां जिन लोगों को यह बीमारी होती है वह अपनी जिंदगी का हर एक सेकंड बहुत अच्छी तरह से याद रख पाते हैं उन लोगों को हर 1 सेकंड की बारीक से बारीक डिटेल भी याद रहती है जो किताबें यह लोग पढ़ते हैं उन किताबों की हर एक लाइन उन्हें हमेशा के लिए याद रहती है जिन किताबों को यह लोग कई साल पहले पढ़ चुके हैं उसकी हर एक लाइन भी इन्हें अच्छे से याद रहती है।
TV में सालों पहले किसी चैनल पर कितने बजे क्या दिखाया गया था यह भी इन्हें याद रहता है अब अगर मैं आपसे पूछूं कि 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर किसने कितने रन बनाए थे तो क्या आप बता पाओगे ? जी हां आप नहीं बता पाओगे, लेकिन जो व्यक्ति इस बीमारी से ग्रसित है वह इसको आसानी से बता सकता है अब आप ही सोचिए कि यह बीमारी उन लोगों की याददाश्त को कितने जबरदस्त तरीके से बढ़ाती है।
लेकिन जैसे कि हर चीज का फायदा होता है और नुकसान भी वैसे ही इस बीमारी का भी नुकसान है आपको इस बीमारी के बारे में पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा होगा कि काश मेरे पास भी ऐसी बीमारी होती, ऐसी बीमारी मुझे हो जाए तो मजा आ जाए, लेकिन इस बीमारी का नुकसान यह है कि जिन लोगों को यह बीमारी होती है उन्हें हर पल बहुत ज्यादा सर दर्द होता रहता है अब आप ही सोचो कि अगर आप के सर में हमेशा दर्द रहता हो तो क्या आप रह पाओगे इसका एक और नुकसान यह है कि आप इस बीमारी में कुछ भी भूल नहीं पाओगे, आप चाहकर भी कुछ नहीं भूल पाओगे, अगर आपके साथ कुछ बहुत ही खराब होता है तब आप समय के साथ-साथ उस घटना को लगभग लगभग भूल जाते हो और उसे कम भाव देते हो और आप यह सोचते हो कि जो हो गया सो हो गया और उसे भूल कर आप आगे की सोचते हो, पर इस बीमारी में आप कुछ नहीं भूल पाओगे आपको हर 1 सेकंड याद रहेगा इसलिए अगर आपके पास खराब यादें भी हो तो आप उसे कभी भी भूल नहीं पाओगे, इस दुनिया में लगभग ऐसे 60 लोग हैं जिन्हें यह बीमारी हुई है।
2.अनलगेसिया:-
इस बीमारी को आप दर्द महसूस नहीं होने वाली बीमारी भी कह सकते हो, कई फिल्मों में आपने उन हीरोस को जरूर देखा होगा जिन्हें दर्द बिल्कुल भी महसूस नहीं होता, तो इस बीमारी में भी बिल्कुल ऐसा ही होता है कम दर्द महसूस होना या फिर पेन किलर वाली चीज की मैं बात नहीं कर रहा।
यह इन लोगों के जिन्स में ही होता है जिसके चलते इन्हें एक परसेंट भी दर्द महसूस नहीं होता, जिन लोगों को यह बीमारी होती है उन लोगों को आप कितना ही जोर से मार दो उनको दर्द होता ही नहीं है अब आपको यह पढ़कर ऐसा लग रहा होगा कि यह तो बहुत अच्छी बीमारी है लेकिन इसका भी एक नुकसान है अब मैं आपको बता दूं कि दर्द जो होता है वह और कुछ नहीं हमारे शरीर का एक सिग्नल होता है हमारा शरीर हमको बताने की कोशिश करता है कि हमारे शरीर में कुछ गड़बड़ है लेकिन जिन लोगों के शरीर में यह बीमारी होती है उन्हें ना तो कोई बाहर का दर्द होता है और ना ही कोई अंदर का, उन्हें बाहर का दर्द महसूस नहीं होता यह तो एक सुपर पावर है लेकिन उन्हें अंदर का दर्द भी महसूस नहीं होता बस यही बात सही नहीं है क्योंकि अगर कभी उन्हें जाने अनजाने में कोई चोट लग जाए तो उन्हें इस बात का जरा भी पता नहीं चलता और उन्हें इंफेक्शन हो जाता है साथ ही अगर उनकी कोई हड्डी टूट जाए तो भी उन्हें कुछ पता नहीं चल पाता और वह टूटी हुई हड्डी उनके मांस को चीरते हुए बाहर आ जाती है और जब तक उन्हें इस बात का पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है।
3.सेवन्त सिन्ड्रोम:-
इस बीमारी को आप जरूरत से ज्यादा टैलेंट वाली बीमारी भी कह सकते हैं आपने अपने आसपास क्रिएटिव और टेलेंटेड लोगों को देखा होगा, पर जिन लोगों को यह बीमारी होती है उनमें टैलेंट जरूरत से भी ज्यादा होती है।
जिन लोगों में यह बीमारी होती है उन लोगों में म्यूजिक बनाने, पेंटिंग करने, गणित की बहुत मुश्किल समस्या को सुलझाने और भी ऐसे कई कठिन काम करने की टैलेंट हद से भी ज्यादा होती है, अब आप को यह लगे कि अलग-अलग लोगों में तो यह टैलेंट होती ही है किसी की गणित बहुत अच्छी होती, तो किसी को पेंटिंग करना बहुत अच्छा आता है, और ऐसे कई प्रकार के टैलेंट, पर इस बीमारी की खास बात यह है कि जिन लोगों को यह बीमारी होती है वह लोग इन सब चीजों में बड़े ही माहिर होते हैं, स्टेफन विडशेयर उन लोगों में से एक है जिन्हें यह बीमारी है यह 3D मॉडलिंग करते थे और बचपन से ही इन्हें लगता था कि इनका दिमाग हद से ज्यादा तेज है इन्होंने सिर्फ एक बार हवाई जहाज से घूमने के बाद ही पूरे लंदन का नक्शा बना डाला था मतलब अब आप ही सोचो कि हवाई जहाज से जो नीचे का नजारा दिखता है उसका हर एक डिटेल, हर एक बिल्डिंग, हर एक घर इनको याद था और सिर्फ एक बार देखने पर ही उन्होंने पूरे लंदन की 3D मॉडल को बना डाला।
4.उर्बच वीएथ डिजीज:-
सीधी भाषा में आप इस बीमारी को बिल्कुल भी डर नहीं लगने वाली बीमारी कह सकते हो, यह बीमारी जिन लोगों को होती है उनके अंदर से सारा का सारा डर खत्म हो जाता है सोचो कि आपको कैसा महसूस होगा अगर मैं आपके अंदर से हर चीज के डर को मिटा दूं 1
एक औरत है जो कि अपनी पहचान गुप्त रखना चाहती है इसलिए उनका नाम मैं यहां नहीं बता रहा, लोगों ने उन्हें the women who knows no fear के नाम से मशहूर कर दिया है जब रिसरचर्स को यह पता चला कि इन्हें यह बीमारी है जिसमें डर पूरी तरह से खत्म हो जाता है तब उन्होंने इन्हें परीक्षा के लिए बुलाया, फिर उन्होंने इन्हें डराने के प्रयोगों को किया पर वह चाहे जो भी करते उस औरत को बिल्कुल भी डर नहीं लगता।
अब आपके मन में यह बात आ सकती है कि यह महिला झूठ बोल रही होगी इसे डर लगता होगा पर यह बताती नहीं होगी, पर मैं आपको यह बता दूं कि वैज्ञानिक इनकी दिमाग की तरंगों को उस समय देख रहे थे जब इन्हें डराया जा रहा था। जब आप को डर लगता है तो आपकी दिमाग की तरंगे बहुत तेजी से चलती है और इस गतिविधि को आपके दिमाग को कंप्यूटर से जोड़कर देखा जा सकता है और यही वैज्ञानिकों ने भी किया, पर जब उस महिला पर यह प्रयोग किया गया तो उनके दिमाग की तरंगे एकदम स्थिर थी उनमें कोई बदलाव नहीं आ रहा था, कोई भी परिस्थिति हो उस औरत का दिमाग हमेशा शांत रहता था जिसका सीधा मतलब था कि उन्हें सच में किसी से डर नहीं लगता है लेकिन इसका सबसे बड़ा यह भी नुकसान है कि डर नहीं लगने के कारण इस बीमारी से ग्रसित लोग बहुत खतरनाक काम करने लग जाते हैं और जिस कारण उनकी जान भी चली जाती है।
5.मसल्स हायपरट्रॉफी सिंड्रोम:-
इस बीमारी को आप सीधी भाषा में ताकत की बीमारी भी कह सकते हो, आपने उन सुपरहीरोज को जरूर देखा होगा जिनके पास ऐसी ताकत की शक्ति होती है जिससे वह अपने हाथों से कार तक को भी उठा लेते हैं वह भारी से भारी चीजों को आसानी से उठा लेते हैं।
इस बीमारी में भी बिल्कुल यही होता है इस बीमारी में आपके शरीर का फैट बहुत ज्यादा कम हो जाता है और आपके शरीर के मसल्स हद से भी ज्यादा बढ़ जाते हैं और जब मसल्स बढ़ती है तो शरीर की ताकत भी 5 से 6 गुणा अधिक बढ़ जाती है और इन सभी बीमारियों में जो कि ऊपर बताई गई है उनमें बस यही बीमारी है जिसका कोई नुकसान नहीं है।
दुनिया में कई लोगों को यह बीमारी है और उनके शरीर में सामान्य से ज्यादा मसल्स पाए जाते हैं आखिर ज्यादा ताकत किसे पसंद नहीं होगी।
तो बस आज के लिए इतना ही।
यहा आने के लिए धन्यवाद।।
0 टिप्पणियाँ: